ChhattisgarhINDIAखास-खबर

युकां चुनाव का काऊंट-डाऊन शुरूदिग्गजो की दखल से रोचक हुआ “युकां- दंगल “

डीके ठाकुर ब्यूरो चीफ (गरियाबंद-जिला)

प्रदेश युवा कांग्रेस चुनाव अपने अंतिम दौर में पूरे शबाब पर है भले ही हाईटेक डिजिटल चुनाव को एक सामान्य प्रक्रिया बताए जा रहे हैं लेकिन पर्दे के पीछे की कहानी कुछ और बयां कर रही है सियासी दिग्गजों की सक्रियता से पूरा चुनाव हाईप्रोफाइल होते नजर आ रहा है प्रदेश विधानसभा चुनाव के ठीक डेढ़ वर्षो पूर्व हो रहे इस मैदानी चुनाव की आड़ में विधानसभा टिकट के भावी दावेदारों के मध्य अभी से नूराकुश्ती शुरू हो गई है कांग्रेस पार्टी के मौजूदा विधायको व पार्टी के संगठन से जुडे बड़े नेताओं द्वारा बड़ी संख्या में अपने समर्थकों को मैदान में उतारे जाने के कारण प्रदेश के प्राय: अधिकांव विधानसभाई सीटों पर तनातनी एवं कांटे की स्थिति नजर आ रही हैं।
सन् 2016 के बाद 12 मई से 12 जून 2022 तक एक महिने के IYC app के तहत डिजिटल सदस्यता अभियान के माध्यम से हो रहे इस चुनाव में युकां से जुड़ने वाले को सदस्यता के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष के साथ अन्य पदो के निर्वाचन हेतु बैलेट पेपर उपलब्ध हो जाता और विभिन्न पदो के पसंदीदा प्रत्याशियो के सलेक्शन आप्शन के साथ चुनाव संपन्न होता है।सदस्यता शुल्क पच्चास रूपये निर्धारित हैं जो प्रत्याशियो के द्वारा ही वहन किया जा रहा हैं।
युकां सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक6 जून तक लगभग 13 लाख से अधिक सदस्य बनाए जा चुके थे प्रदेश में प्रतिदिन प्रति विधानसभा औसतन 500 सदस्य बनाए जा रहे हैं इस लिहाज से यहपी आंकड़ा आगामी पांच दिनों में तकरीबन 15 लाख तक पहुंचने का अनुमान हैं, इसके पश्चात् प्रारुप, प्रक्रिया और शुल्क के आधार पर स्कूटनी होगी यदि अन्य राज्यों में संपन्न हुए युकां के सदस्यता अभियान व निर्वाचन की स्थिति पर गौर करें तो विभिन्न कारणों के चलते लगभग 40-50 फीसदी सदस्यता निरस्त कर दिये गये थे कमोबेश यही स्थिति छत्तीसगढ़ में भी रहने की उम्मीद की जा रही हैं, ऐसी स्थिति में 7-9 लाख के सदस्यो के आधार पर दावेदारों की किस्मत का फैसला तय माना जा रहा हैं। सदस्यता के साथ हुए वोटिंग के आधार पर टाप तीन प्रत्याशियो का दिल्ली मे साक्षात्कार के पश्चात प्रदेश युवक कांग्रेस के नये पदाधिकारियों की घोषणा होगी । युकां प्रदेश अध्यक्ष के दावेदारों में आशीष मोनू अवस्थी, आकाश शर्मा, मानस सुमन पांडेय, सूरज कश्यप, शशी सिंह, विधि नामदेव,गुलजेब अहमद, तुकाराम, जीशान कुरैशी, कमलेश कारम, मोजस्सम नजर, चकेश्वर गढ़पाले, सहित कुल बारह प्रत्याशी हैं इसमें से अधिकत्तर का प्रभाव अपने संभाग-जिले तक ही सीमित हैं वही आशीष मोनू अवस्थी एवं आकाश शर्मा अपने सियासी सरपरस्तो की बदौलत चौतरफ़ा वोट बटोर कांटे के मुकाबले में नजर आ रहें हैं।

प्रदेश युवक कांग्रेस की हाई-प्रोफाइल पॉलिटिक्स से दो विधानसभा क्षेत्रों वाला गरियाबंद जिला भी अछूता नहीं रहा राजिम के क्षेत्रिय विधायक द्वारा पर्दे के पीछे से बिना किसी रायसुमारी और मापदण्ड के अपने खास समर्थक युवाओं को मैदान मे उतारे जाने से खफा युकांईयो नएं बड़ी तादात में नामांकन दाखिल कर विधायक समर्थित प्रत्याशियो को तगडी़ चुनौती दे रहे हैं इनको अंदरूनी तौर पर जिले के विधायक विरोधी पार्टी के बड़े नेताओं का भरपूर सहयोग मिल रहा हैं।
जिला युकां.अध्यक्ष पद के लिए उमेश ड़ोंगरे, संदीप सरकार, मनीष ध्रुव, गौरव मिश्रा गुंजेश कपिल मैदान में है जिला अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणी मुकाबले के साथ कांटे की टक्कर हैं।
वही राजिम विधानसभा अध्यक्ष के लिए मौजूदा अध्यक्ष मुकेश भारती, लोकेश सिन्हा, गोल्डेन यादव,अफजल खान, वासुदेव साहू, योगेश साहू, कुलेश्वर सोनवानी सहित कुल नौ दावेदारों में मुकेश भारती, लोकेश सिन्हा और योगेश साहू के बीच त्रिकोणी मुकाबले की स्थिति हैं।
जिले के दूसरे विधानसभा क्षेत्र विन्द्रानवागढ़ अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती चंदा बारले,अमृत पटेल, भविष्य प्रधान, अलतमस खान, निराकार ड़ोंगरे,पंकज मांझी, शाहिद खान,शीतल मानिकपुरी, सहित यशवंत यादव अपनी जीत के लिए ऐड़ी चोटी एक किए हुयें हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page