गंडई नगर पंचायत में सोनल क्रांति ताम्रकार वार्ड क्रमांक 06 से निर्वाचित हुई पार्षद


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी

गंडई नगर पंचायत में सोनल क्रांति ताम्रकार वार्ड क्रमांक 06 से निर्वाचित हुई पार्षद
सोनल क्रांति ताम्रकार ने बढ़ाया समाज व नगर का मान। सोनल ताम्रकार क्रांति ताम्रकार की पत्नी है। जो कि नगर पंचायत गंडई में वार्ड 06 से पार्षद पद के प्रत्याशी सोनल क्रांति ताम्रकार ने पार्षद पद का चुनाव जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की जीत के बाद उन्होंने नगर में बाजे-गाजे के साथ विजय रैली निकाली और अपने जन समर्थन के साथ वार्ड 06 में वार्ड वासियों का आशीर्वाद लिया, इस दौरान वे रास्ते भर नागरिकों का अभिवादन स्वीकारते रहे, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं वार्ड वासियों जीत की खुशी में झूमते नजर आए।
वार्ड 06 से पार्षद प्रत्याशी सोनल क्रांति ताम्रकार ने दूसरी बार जीत दर्ज कर नया इतिहास रच दिया, वे पिछले कार्यकाल में भी क्रांति ताम्रकार ने नगर पंचायत गंडई के वार्ड 06 से पार्षद पद का सफलता पूर्वक निर्वाहन किया।