पार्षद व सभापति शमशाद बेगम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला को डोनेट की डेड बॉडी डीप फ्रीजर व वाटर कूलर

पार्षद व सभापति शमशाद बेगम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला को डोनेट की डेड बॉडी डीप फ्रीजर व वाटर कूलर
पोस्टमार्टम के लिए शव रखने में नही होगी दिक्कत

बोड़ला। नगर के वार्ड नंबर 07 की पार्षद व सभापति शमशाद बेगम ने अपने पार्षद निधि से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव रखने के लिए डेड बॉडी डीप फ्रीजर व वाटर कूलर डोनेट (दान) की है। जिसे शनिवार को शमशाद बेगम व जिले के समाज सेवी राजेश माखीजानी ने मिलकर सीएमएचओ डॉ सुजॉय मुखर्जी व बीएमओ डॉ योगेश साहू को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवाएं देने की लिए सौप दिया गया। बता दे कि यह पहला अवसर है कि किसी पार्षद ने सकारात्मक सोंच रखते हुए डेड बॉडी डीप फ्रीजर व वाटर कूलर डोनेट की है। जिससे मरच्यूरी में रखे शवों को पोस्टमार्टम होने तक सुरक्षित रखा जाएगा।

ज्ञात हो कि आए दिन कई प्रकार की दुर्घटनाओं से होने वाली मौत के कारण शवों को खुले मरच्यूरी में रखना पड़ता था। जिससे शवों के सड़ने-गलने से पीएम करने वाले डॉक्टरों को दिक्कते होती थी। डेड बॉडी फ्रीजर के आने से अब शव को दो से तीन दिनों तक बिना बदबू के सुरक्षित रखी जा सकेगी। पूरे ब्लॉक में बोड़ला में ही पीएम होने के कारण औसत में प्रतिदिन पीएम के लिए शव आता ही है। जिसे शाम होने के बाद पीएम नही होने खुले में रखे शव को परिजनों को देखरेख करना पड़ता था। इस देखरेख से अब परिजनों को छुटकारा मिल सकेगा।
पार्षद की पॉजिटिव पहल से अब मरीजों व उनके परिजनों सहित आस-पास के लोगों को भी वाटर कूलर से बारह महीने पीने के लिए साफ व शुद्ध पेय जल मिल सकेगा। इस मौके पर नगर के वरिष्ठ मनमोहन अवस्थी,सभापति ओम प्रकाश शर्मा,दीपक माग्रे समेत सीएचसी के स्टॉप मौजूद रहे।