Coronavirus Cases in India: 24 घंटे में 5242 केस बढ़े, अबतक 3029 लोगों की गई जान


Image Source : PTI
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में सोमवार को रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक रविवार सुबर 9 बजे से लेकर सोमवार सुबह 9 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के 5242 नए मामले सामने आए हैं जो अबतक देश में एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं। सोमवार को सामने आए कोरोना वायरस के कुल मामलों के बाद देश में कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 96169 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस से 2715 लोग ठीक भी हुए हैं और इस वायरस से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा अब बढ़कर 36823 हो गया है। हालांकि देश में कोरोना वायरस की वजहसे अबतक कुल 3029 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटे के अंदर ही देश में 157 लोगों की जान गई है।
राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में हैं जहां पर अबतक कुल 33053 केस आ चुके हैं और 1198 से ज्यादा लोगों की जान गई है। महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर गुजरात में 11379 मामले हैं, तीसरे नंबर पर तमिलनाडू है जहां पर अबतक 11224 मामले सामने आए हैं और इसके बाद दिल्ली में 10054 केस सामने आए हैं।