BIG NewsINDIATrending News

Coronavirus Cases in India: 24 घंटे में 18522 नए केस, 13099 लोग ठीक हुए लेकिन 418 की गई जान

Coronavirus recovery rate in India reaches near 60 percent
Image Source : AP

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बड़ते ही जा रहे हैं। हालांकि मामले बड़ने के सात कोरोना को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी अब तेजी से बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी की गई ताजा जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के 18522 नए मामले सामने आए हैं और देश में अब कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 566840 हो गया है।

कोरोना वायरस को हराकर ठीक हुए लोगों को देखें तो उनकी संख्या भी बढ़ी है जो एक राहत भरी बात है। देश के कुल 566840 कोरोना वायरस मामलों में लगभग 59 प्रतिशत यानि 334821 लोग ऐसे हैं जो पुरी तरह से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान ही देश में 13099 लोग कोरोना वायरस को हराकर पूरी तरह से ठीक हुए हैं।

लेकिन कोरोना वायरस की वजह से देश में लोगों की जान भी जा रही है और पिछले 24 घंटे के अंदर ही देश में यह वायरस 418 लोगों की मौत का कारण बन चुका है, देशभर में इस वायरस की वजह से अबतक कुल 16893 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना वायरस की वजह से देश में सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात में हुई हैं। महाराष्ट्र में यह वायरस 7610 लोगों की मौत का कारण बन चुका है जबकि दिल्ली में इसकी वजह से 2680 और गुजरात में 1827 लोगों की जान गई है।  

State wise coronavirus cases deaths and cured cases in India including Maharashtra Delhi Gujarat and Tamilnadu till June 30th

State wise coronavirus cases deaths and cured cases in India including Maharashtra Delhi Gujarat and Tamilnadu till June 30th

कोरोना वायरस के मरीजों की पहचान के लिए देश में लगातार टेस्टिंग हो रही है और रोजना अब देश में 2 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो रहे हैं, सोमवार को ही देशभर में कुल 2.10 लाख टेस्ट किए गए हैं। देश में कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा बढ़कर 86 लाख के पार पहुंच गया है। दुनियाभर में अमेरिका, रूस और ब्रिटेन के बाद कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा टेस्ट भारत में ही हो रहे हैं।

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा एक करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कुल 1.04 करोड़ कोरोना वायरस मामले सामने आ चुके हैं और 5.08 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 56.64 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर 26.81 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 1.28 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद ब्राजील में 13.70 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं और 58 हजार से ज्यादा की जान गई है। रूस में भी 6.41 लाख केस सामने आ चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page