BIG NewsTrending News

Coronavirus Cases in India: भारत में चीन से ज्यादा मामले, कुल केस 85940, 24 घंटे में 2233 लोग ठीक हुए

Jammu: Stranded people wait in a queue at Jammu Railway Station to board a train for Delhi, during ongoing COVID-19 lockdown on Friday
Image Source : PTI

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 85940 हो गए हैं, दुनियाभर में कोरोना वायरस की शुरुआत चीन से हुई है और चीन में इस वायरस के अबतक 82941 मामले सामने आए हैं और भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों के चीन से ज्यादा मामले हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 3970 नए मामले आए हैं, इतना ही नहीं कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 103 लोगों की जान भी गई है।​

State wise coronavirus cases deaths and Cured cases in India

State wise coronavirus cases deaths and Cured cases in India

हालांकि राहत देने वाली बात ये भी है कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2233 लोग कोरोना वायरस को हराकर पूरी तरह ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में ठीक हुए 2233 लोगों के बाद देश में कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 30152 हो गई है। हालांकि देश में कोरोना वायरस की वजह से अबतक 2752 लोगों की जान भी गई है, अब देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 53035 हैं।

राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में हैं जहां पर अबतक कुल 29100 केस आ चुके हैं और 6564 से ज्यादा लोगों की जान गई है। महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडू है जहां पर अबतक 10108 मामले सामने आए हैं, इसके बाद गुजरात में 9931 और दिल्ली में 8895 कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page