BIG NewsTrending News

Coronavirus Cases in India: देश में 2 लाख के करीब पहुंचे कोरोना वायरस मामले, 24 घंटे में 204 लोगों की गई जान

Mumbai: Police constable wearing a mask requests people to leave from Dadar beach during the ongoing COVID-19 lockdown, in Mumbai, Monday, June 1, 2020.
Image Source : PTI

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और कुल मामलों का आंकड़ा 2 लाख के करीब पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना वायरस के 8171 नए मामले दर्ज किए गए हैं और कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 198706 तक पहुंच गया है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामलों वाले देशों में भारत अब सातवें स्थान पर पहुंच गया है। भारत में अब फ्रांस और जर्मनी से भी ज्यादा कोरोना वायरस मामले हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस की वजह से 204 लोगों की जान भी गई है और देश में इस वायरस की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब बढ़कर 5598 हो गया है। देशभर में कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र और गुजरात में हुई हैं, महाराष्ट्र में अबतक 2362 लोगों की जान जा चुकी है जबकि गुजरात में 1063 लोगों की जान गई है।

State wise coronavirus cases deaths and cured cases in India including Maharashtra Delhi Gujarat and Tamilnadu till June 2nd

State wise coronavirus cases deaths and cured cases in India including Maharashtra Delhi Gujarat and Tamilnadu till June 2nd

हालांकि देश में कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और पिछले 24 घंटे में 3708 लोग ठीक हुए हैं। देश के कुल 198706 कोरोना वायरस मामलों में 95526 लोग ऐसे हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।  लेकिन देशभर मे कोरोना वायरस की वजह से अबतक 5598 लोगों की जान भी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान ही देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 204 लोगों की जान गई है।

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो पूरी दुनिया में 63.66 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 3.77 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। हालांकि दुनियाभर में कोरोना वायरस को हराकर 29.03 लाख लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में हैं जहां पर 18.59 लाख मामले सामने आए हैं और 1.06 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद ब्राजील में 5 लाख से ज्यादा, रूप में 4 लाख से ज्यादा, स्पेन में 2.86 लाख और ब्रिटेन में 2.76 लाख केस सामने आ चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page