BIG NewsTrending News
Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना वायरस के मामले 74000 के पार, लेकिन 24 घंटे में 1931 लोग ठीक भी हुए


Image Source : PTI
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 3500 से ज्यादा नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 74281 हो गया है। मंगलवार सुबह 9 बजे से लेकर बुधवार सुबह 9 बजे तक देश में कोरोना वायरस के 3525 नए मामले सामने आए हैं, हालांकि पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोग भी 1900 से ज्यादा हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अबतक देश के कुल 74281 कोरोना वायरस मामलों में 24385 लोग ऐसे हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, लेकिन 2415 लोगों की जान भी गई है, यानि मंगलवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 47480 दर्ज किए गए हैं।