Coronavirus: यूपी में मिले 262 नए मरीज, 4651 हुए ठीक, एक्टिव केस 2837


Image Source : AP
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 262 नए मरीज मिले हैं और 12 लोगों की मौत हो गई है। नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश में अबतक सामने आए पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 7701 हो गई है। इन मामलों में से 4651 मरीज कोरोना महामारी को मात देने में सफल रहे हैं, सूबे में अभी 2837 एक्टिव केस हैं।
यूपी सरकार के बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले अमेठी जिले से आए हैं। यह जिला कुछ दिनों पहले तक ग्रीन जोन में थे, लेकिन शनिवार को यहां से 43 मरीज सामने आए। अब अमेठी में 104 एक्टिव केस हैं, जबकि यहां अभी तक कुल 132 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं। अमेठी में बढ़े कोरोना मामलों की वजह प्रवासी मजदूरों की वापसी बताई जा रही है।
आपको बता दें कि यूपी सरकार के बुलेटिन के अनुसार, आगरा में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 80, मेरठ में 103, नोएडा में 123, लखनऊ में 71, कानपुर नगर में 52, गाजियाबाद में 89, सहारनपुर में 50, फिरोजाबाद में 44, जौनपुर में 108, बस्ती में 122, अयोध्या में 99 है।
262 new #COVID19 cases & 12 deaths (in last 24 hours) reported, taking the total number of positive cases in the state to 7701 and death toll stands at 213: Uttar Pradesh Health Department pic.twitter.com/Z4bVf77MZZ
— ANI UP (@ANINewsUP) May 30, 2020