Coronavirus: महाराष्ट्र में 24 घंटे में 280 मौत, 10,576 नए केस सामने आए


Image Source : INDIA TV
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 280 लोगों की मौत हो गई वहीं 10,576 नए मामले सामने आए हैं। वहीं आज पूरे राज्य में 5552 इस संक्रमण से ठीक हुए। महाराष्ट्र में अबतक 18,7769 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं राज्य में रिकवरी रेट 55.62 फीसदी और डेथ रेट 3.72 फीसदी है।
10,576 new #COVID19 positive cases, 280 deaths, 5552 discharged in Maharashtra today. The total number of positive cases in the state rises to 3,37,607 including 1,87,769 recovered and 12,556 deaths: Government of Maharashtra pic.twitter.com/qX9H7mH29m
— ANI (@ANI) July 22, 2020
देश में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 63.13 प्रतिशत हुई
भारत में 24 घंटे में रिकॉर्ड 28,472 कोविड-19 संक्रमित रोगियों के स्वस्थ होने के बाद संक्रमण से मरीजों के उबरने की दर बुधवार (22 जुलाई) को बढ़कर 63.13 प्रतिशत हो गयी, वहीं मृत्युदर कम होकर 2.41 प्रतिशत हो गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय के आज सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या 7,53,049 पहुंच गयी है जबकि इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या अब भी 3,41,916 है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के मामलों के प्रभावी क्लिनिकल प्रबंधन की वजह से मरीजों के स्वस्थ होने की दर में सुधार हुआ है और संक्रमण से मृत्युदर लगातार कम हो रही है। मंगलवार को जहां संक्रमित लोगों के मरने की दर 2.43 फीसद थी जो और भी कम होकर 2.41 प्रतिशत हो गयी। 17 जून को मृत्युदर 3.36 प्रतिशत थी।