Coronavirus: महाराष्ट्र में मिले 9518 नए मरीज, कुल मामले बढ़कर हुए 3 लाख 10 हजार 455


Image Source : PTI
मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 9518 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद राज्य में अबतक सामने आए कुल मामले बढ़कर 3 लाख 10 हजार 455 हो गए। इन मामलों में 1 लाख 69 हजार 569 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है जबकि 11 हजार 854 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। राज्य में रविवार को 3906 लोग ठीक हुए, जबकि 258 लोगों की मौत हो गई। राज्य में इस वक्त 1,28,730 एक्टिव केस हैं।
9,518 new #COVID19 positive cases, 258 deaths and 3906 discharged in Maharashtra today. The total number of positive cases in the state rises to 3,10,455 including 1,69,569 discharged and 11,854 deaths: State health department
— ANI (@ANI) July 19, 2020