Coronavirus: महाराष्ट्र में मिले 9251 नए मरीज, एक्टिव मामले 1 लाख 45 हजार 785


Image Source : PTI
मुंबई. महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 9,251 मरीज सामने आए, जबकि 257 लोगों की मौत हो गई। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 3,66,368 लोगों के शनिवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उनका कहना है कि पिछले 24 घंटे में हुई 257 मौतों के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13,389 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शनिवार को विभिन्न अस्पतालों से इलाज के बाद एक दिन में सर्वाधिक 7,227 लोगों को छुट्टी दी गई। प्रदेश में अभी तक कुल 2,07,194 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं। विभाग ने बताया कि राज्य में फिलहाल 1,45,785 लोग का इलाज चल रहा है। राज्य में अभी तक 18,36,920 लोगों की जांच की गई है।
Maharashtra’s COVID-19 cases spike by 9,251 to 3,66,368; fatalities rise by 257 to 13,389: state Health department
— Press Trust of India (@PTI_News) July 25, 2020