BIG NewsTrending News

Coronavirus: भारत में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 6767 मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 1.31 लाख के पार पहुंचा

Coronavirus cases in India till 24th May
Image Source : AP

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 6767 मामले दर्ज किए गए जिससे कुल मरीजों का आंकड़ा 131868 तक पहुंच गया है। देश में पिछले 24 घंटे में इस वायरस ने 147 और लोगों की जान ली है जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 3867 हो गई है। इलाज के बाद 2657 मरीज ठीक भी हुए है। अब भारत में  73560 एक्टिव मामले है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह आंकड़े जारी किए है। 

देश में अबतक संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में 47190 सामने आए है। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु 15512, तीसरे पर गुजरात 13664, चौथे पर दिल्ली 12910 और पांचवे पर राजस्थान 6742 मामलों के साथ है। ​

देश में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च से ही राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू है। इसका चौथा चरण 18 मई से शुरू हुआ है और 31 मई तक जारी रहेगा, हालांकि इस चरण में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकारों (केन्द्र और राज्य) ने काफी रियायतें दी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों और कोविड-19 कार्य बल के सदस्यों ने हालांकि कई अध्ययनों और अनुसंधानों का संदर्भ देकर अपना तर्क मजबूत किया है कि महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगाया गया लॉकडाउन बहुत प्रभावी रहा है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page