Coronavirus: भारत में कुछ वैक्सीन ट्रायल स्टेज में, पीएम मोदी ने की टास्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता- PMO


Image Source : ANI
नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस वैक्सीन के विकास पर टास्क फोर्स की एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में वैक्सीन विकास, ड्रग्स की खोज, टेस्टिंग और डायग्नोसिस में भारत के प्रयासों की वर्तमान स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। PMO ने इस बात की जानकारी दी।
PMO ने बताया कि भारतीय वैक्सीन कंपनियां शुरुआती चरण के वैक्सीन विकास अनुसंधान में इनोवेटर्स के रूप में सामने आई हैं। इस क्षेत्र में भारतीय शिक्षाविदों और स्टार्ट-अप्स ने भी अग्रणी भूमिका निभाई है। भारत में 30 से अधिक वैक्सीन विकास के विभिन्न चरणों में हैं,जिनमें से कुछ टेस्टिंग चरण में हैं।
Indian vaccine companies have come across as innovators in early stage vaccine development research.Similarly,Indian academia&start-ups have also pioneered in this area. Over 30 Indian vaccines are in different stages of vaccine development,with few going on to trial stages: PMO https://t.co/mBJ9r5teuQ
— ANI (@ANI) May 5, 2020