BIG NewsTrending News
Coronavirus: दिल्ली से सामने आए 1163 केस, कुल मामले 19 हजार के करीब


Image Source : AP
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1163 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद शहर में कोरोना मामले बढ़कर 18,549 हो गए हैं। शहर में अबतक 416 लोगों की इस बीमारी से जान जा चुकी है। सरकार द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 229 लोग ठीक हुए है। शहर में अबतक 8075 लोगों को कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं।
18 new #COVID19 death cases reported in Delhi today; death toll now stands at 416: Delhi Government https://t.co/y4wvdwvNM3
— ANI (@ANI) May 30, 2020