Coronavirus: दिल्ली में मिले 956 नए मरीज, एक्टिव केस- 10 हजार 975


Image Source : PTI
नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 956 नए मरीज मिले, 913 लोग इस बीमारी को मात देने में सफल रहे जबकि 14 लोगों की मौत हो गई। नए मरीज मिलने के बाद दिल्ली शहर में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 लाख 49 हजार 460 हो गए हैं। इन मामलों में से 1 लाख 34 हजार 318 लोग कोरोना बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं, जबकि 4167 लोगों की मौत हो गई है।
दिल्ली शहर में इस वक्त 10, 975 एक्टिव केस हैं। दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, 13 अगस्त की शाम तक दिल्ली शहर के कोविड अस्पताल में 6478 बेड खाली हैं। बात अगर कोविड केयर सेंटर्स की करें तो यहां 5670, जबकि कोविड हेल्थ सेंटर्स में 402 बेड खाली हैं। दिल्ली में 5762 लोग home isolation में हैं। शहर में 513 containment zones हैं।
Delhi reports 956 new #COVID19 positive cases and 14 deaths today. Total number of cases now at 149460 including 10975 active cases, 134318 recovered/discharged/migrated and 4167 deaths. pic.twitter.com/6g4JZFunwI
— ANI (@ANI) August 13, 2020
देश में एक दिन में सर्वाधिक कोरोना मामले
देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 66,999 मामले सामने आए हैं और इसी के साथ बृहस्पतिवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 23,96,637 हो गए। वहीं, देश में अब तक 16,95,982 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं। संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या में इजाफे से देश में स्वस्थ होने की दर 70.77 प्रतिशत हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 942 लोगों की मौत हुई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 47,033 हो गई है। देश में संक्रमण से मृत्युदर घट कर 1.96 प्रतिशत हो गई है। वर्तमान में 6,53,622 लोग उपचाराधीन हैं। यह कुल मामलों का 27.27 फीसदी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार देश में 12 अगस्त तक कुल 2,68,45,688 नमूनों की जांच की गई, इसमें से अकेले बुधवार को ही 8,30,391 नमूनों की जांच की गई, जो एक दिन में जांच की सर्वाधिक संख्या है।