Coronavirus: दिल्ली में मिले 2373 नए मरीज, 3015 हुए ठीक, एक्टिव केस 26 हजार 304


Image Source : PTI
नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2373 नए मरीज सामने आए, 61 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 3015 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। नए मरीज सामने आने के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 92175 हो गए हैं।
दिल्ली में अबतक सामने आए कुल मामलों में से 63007 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं, जबकि 2864 लोगों की मौत हो गई है। इस समय दिल्ली में 26,304 एक्टिव केस हैं।
दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, इस वक्त दिल्ली के अस्पतालों में 9496 बेड कोविड-19 खाली हैं। दिल्ली के कोविड केयर सेंटर्स में 5984, कोविड हेल्थ सेंटर में 374 बेड खाली हैं। दिल्ली में इस वक्त 16,129 लोग home isolation में हैं।
2373 #COVID19 cases, 3015 discharged & 61 deaths reported in Delhi today. Total number of cases in the national capital is now at 92175, including 63007 recovered/discharged/migrated, 26304 active cases & 2864 deaths: Delhi Health Department pic.twitter.com/ejm6583QrF
— ANI (@ANI) July 2, 2020