Coronavirus: दिल्ली में मिले 1573 नए मरीज, एक्टिव केस- 19,155


Image Source : PTI (FILE)
नई दिल्ली. देश का राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कुछ कमी आई है। सोमवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 1573 मरीज सामने आए, 2276 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है जबकि 37 लोगों की मौत हो गई।
नए मरीज सामने आने के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 112494 हो गई है, इन मामलों में से 89,968 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि शहर में इस बीमारी से 3371 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। राजधानी दिल्ली में इस वक्त कोरोना के 19115 एक्टिव केस हैं।
1,573 #COVID19 cases, 2,276 recoveries & 37 deaths reported in Delhi today. Total number of cases in the national capital is now at 1,12,494, including 89,968 recovered/discharged/migrated, 19,155 active cases, & 3,371 deaths: Delhi Health Department pic.twitter.com/Bfi8Bj4tQi
— ANI (@ANI) July 12, 2020