Coronavirus: दिल्ली में मिले 1299 नए मरीज, एक्टिव मामले- 10 हजार 348


Image Source : PTI (FILE)
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना संक्रमण 1299 नए मरीज सामने आए हैं, 1008 लोगों ने कोरोना बीमारी को मात दी है जबकि 15 लोगों की मौत हो गई है। नए मरीज सामने आने के बाद दिल्ली में अबतक सामने आए कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 लाख 41 हजार 531 हो गए हैं।
कुल मामलों में से 1 लाख 27 हजार 124 कोरोना मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं जबकि 4059 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। इस वक्त दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 10 हजार 348 है।
राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार दिल्ली के कोविड अस्पतालों में इस वक्त 10,547 बेड खाली हैं, जबकि कोविड केयर सेंटर्स में 6979, कोविड हेल्थ सेंटर्स में 395 बेड खाली हैं। दिल्ली में गुरुवार शाम तक 5244 कोविड मरीजों को होम आईसोलेट किया गया था। फिलहाल दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 466 है।
1,299 #COVID19 cases, 1,008 recovered, and 15 deaths reported in Delhi today. Total number of cases in the national capital is now at 1,41,531, including 1,27,124 recovered, 10,348 active cases & 4,059 deaths: Delhi Health Department pic.twitter.com/5Wz5lZNU3a
— ANI (@ANI) August 6, 2020