Uncategorized

Coronavirus: दिल्ली ने दी कोरोना को मात, कोविड-19 से उबरने की दर 90 प्रतिशत के पार

Coronavirus in Delhi
Image Source : AP

नयी दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने की दर और बेहतर होकर रविवार को 90 प्रतिशत से अधिक हो गई। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 652 नए मामले सामने आए और 1,310 लोग संक्रमणमुक्त हुए। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के आठ और मरीजों की मौत होने के साथ इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,196 हो गई है। सप्ताह में यह दूसरी बार है, जब संक्रमण के कारण प्रतिदिन हो रही मौत की संख्या 10 से कम रही। इससे पहले, 11 अगस्त को दिल्ली में कोविड-19 से आठ लोगों की मौत हुई थी। ये आंकड़े स्थिति के बेहतर होने का संकेत देते हैं। 

दिल्ली में संक्रमण के अब तक कुल 1,52,580 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 1,37,561 लोग इस रोग से उबर चुके हैं। इस तरह, इस रोग से उबरने की दर 90.15 प्रतिशत हो गई है। शहर में अभी 10,823 इलाजरत मरीज हैं, जिनमें घरों में पृथक रह रहे 5,762 मरीज भी शामिल हैं। बुलेटिन में कहा गया कि 10,709 और नमूनों की जांच किए जाने के साथ जांच की कुल संख्या बढ़कर 13,02,120 हो गई है। प्रति 10 लाख आबादी पर 68,532 नमूनों की जांच की गई। 

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने की दर 6.08 प्रतिशत रही। इस बीच, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा का पता लगाने के लिये देश भर के 30 हजार गांवों में जांच केंद्र स्थापित करेगी। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘30 हजार ऑक्सीमीटर मिलने का आश्वासन पहले ही मिल चुका है। मैं बहुत खुश हूं। अब हम 30 हजार गांवों में ऑक्सीजन जांच केंद्र स्थापित करेंगे। अन्य गांवों में इसे स्थापित करने में सहायता करेंगे। दान करने वालों का धन्यवाद। हम गांव के युवाओं को ऑक्सी केंद्र स्थापित करने का प्रशिक्षण देंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर समय रहते पता चल पाएगा और जीवन बच सकेगा।’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page