Coronavirus को केवल सरकार नहीं हरा सकती, पब्लिक का सहयोग जरूरी: केजरीवाल


Image Source : ANI
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना को केवल सरकार नहीं हरा सकती, इसके लिए लोगों का सहयोग मिलना सबसे ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब तक लोगों का सहयोग नहीं मिलेगा, हम कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग को जीत नहीं सकते। उन्होंने खासतौर से दिल्ली में आज शराब के लिए जिस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए लोग उमड़ पड़े, उसका जिक्र किया। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने पिछले 5 साल में डेंगू को हराया है, 2015 में डेंगू के 16000 केस हुए थे और पिछले साल 1500 केस हुए और एक भी मौत नहीं हुई। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि आपके सहयोग के बिना हम कोरोना को हरा नहीं सकते। इसके लिए जो पूरी एहतियात बरतनी होगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि वे वे तीन चीजें सुनिश्चित करें- पहला, जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क पहनें। दूसरा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और तीसरी चीज है अपने हाथों को बार-बार धोएं।
#WATCH It was unfortunate that chaos was seen at some shops today in Delhi…If we come to know about violations of social distancing and other norms from any area, then we will have to seal the area and revoke the relaxations there: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal pic.twitter.com/0eFgaqrKsB
— ANI (@ANI) May 4, 2020