Coronavirus: कहीं दिल्ली में कम्यूनिटी स्प्रेडिंग तो नहीं? कल होगी आपदा प्रबंधन की बैठक


Image Source : ANI
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में रोजाना तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बाद अब कम्यूनिटी स्प्रेडिंग की आशंका जाहिर की जाने लगी है। इसी आशंका के बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने राज्य आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाई है। यह जानकारी आज खुद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की तरफ से दी गई है।
उन्होंने बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक बैठक कल कोविड-19 के हालात को लेकर आयोजित की जाएगी। बैठक में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि कहीं कोरोना का कम्यूनिटी स्प्रेडिंग तो नहीं हुई है। अगर एक्सपर्टस की राय होगी कि दिल्ली में कम्यूनिटी स्प्रेडिंग हो चुकी है तो फिर हमारी रणनीति बदल जाएगी। मनीष सिसोदिया ने बताया कि वे भी कल होनेवाली इस बैठक में हिस्सा लेंगे।
A meeting of State Disaster Management Authority will be held tomorrow on #COVID19 situation & to discuss whether there is community spread. If participant experts say there is community spread in Delhi, our strategy will change. I’ll participate in meeting: Dy CM Manish Sisodia pic.twitter.com/ScKvtSHUZC
— ANI (@ANI) June 8, 2020