BIG NewsTrending News
News Ad Slider
Coronavirus: अहमदाबाद के शाहपुर में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर पथराव

Image Source : INDIA TV
अहमदाबाद के शाहपुर इलाके में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर लोगों ने पथराव किया है। भीड़ तो तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। दरअसल कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पूरे अहमदाबाद में लॉकडाउन की सख्ती है। यहां सात दिनों के लिए दूध और दवा के अलावा हर तरह की दुकानें बंद हैं और लोगों के घर से निकलने की भी पाबंदी है।
वहीं कुछ लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे थे। शाहपुर इलाके में लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के गोले छोड़े।
