World
विश्व में कोरोना वायरस के मामले 27.62 करोड़ के पार, 53 लाख से अधिक लोगों की हो चुकी है मौत

बुधवार सुबह अपने नए अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले 276,200,632, मरने वालों की संख्या 5,368,422 और टीकाकरण की कुल संख्या क्रमश: बढ़कर 8,767,449,046 हो गई है।