शिक्षकों को कोरोना टेस्ट जरूरी : सभी स्कूलों के शिक्षक व कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट कराना होगा अनिवार्य…..इस जिले से जारी हुआ आदेश… हर वर्ग के शिक्षकों के लिए आज से शुरू होगा टेस्टिंग अभियान

AP News

गरियाबंद 23 अक्टूबर 2020। कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर है। सभी स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट होगा। इस बाबत प्रशासनिक स्तर पर जारी हुए निर्देश के बाद बीईओ की तरफ से भी विकासखंड स्तर पर सभी संकुल समन्वयकों को आदेश जारी कर दिया है।फिंगेश्वर विकासखंड के बीईओ की तरफ से जारी आदेश की प्रति है, लेकिन खबर है कि ऐसे आदेश कई जिलों में और कई विकासखंड में जारी हो चुके हैं

दरअसल प्राथमिक, माध्यमिक और हाईस्कूल के अलावे हायर सेकेंडरी स्कूल में कार्यरत शिक्षक और अन्य समस्त कर्मचारियों को कोरोना का टेस्ट कराना जरूरी हो गया है, ताकि कोरोना का संक्रमण बच्चों तक किसी भी सूरत में ना पहुंचे। दरअसल स्कूल अभी प्रदेश में बंद हैं, लेकिन पढ़ाई के अन्य माध्यम पढ़ई तुंहर द्वार व मोहल्ला क्लास के जरिये बच्चों की आनलाइन व आफलाइन पढ़ाई चल रही है।

पिछले दिनों कुछ मोहल्ला क्लास में अध्ययनरत बच्चों के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर मिली थी, लिहाजा ऐहितियातन प्रशासन की तरफ से शिक्षकों व संस्था में कार्यरत कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश जारी किये गये हैं। शुक्रवार यानि 23 अक्टूबर से शिक्षकों के कोरोना टेस्ट के निर्देश जारी किये गये हैं। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर में स्थित 79 स्कूलों में 23 अक्टूबर से 28 नवंबर तक सभी शिक्षकों का कोरोना टेस्ट कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गजब का ठगबाज : “कोरोना काल में आपने शादी की है, सरकार आपको 20 हजार देगी मदद”….ये बताकर हजारों ठग लिया ये शातिर…..खुद कस्टमर केयर के स्टाइल में फर्जी वैरिफिकेशन भी कराता था, ताकि शक ना हो

कबीरधाम 23 अक्टूबर 2020। कोरोना काल में एक से बढ़कर ठगी के प्रकरण सामने आये हैं। कहीं कोरोना वैक्सीन के नाम पर ठगी की खबरें आयी तो कहीं कोरोना में मदद दिलाने पर पैसे झटक लिये गये हैं। अब कवर्धा में एक अजब अनोखा ठगी का प्रकरण सामने आया है, जिसमें […]

You May Like

You cannot copy content of this page