Corona: Maharashtra में मिले 12,608 नए मरीज, एक्टिव केस- 1,51,555


Image Source : PTI
मुंबई. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 12 हजार 608 नए मरीज मिले, 10 हजार 484 मरीज ठीक हुए जबकि 364 लोगों की मौत हो गई। नए मरीज मिलने के बाद महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5 लाख 72 हजार 734 हो गई है। कुल मामलों में से 1 लाख 51 हजार 555 एक्टिव केस हैं, 4 लाख 1 हजार 442 मरीज ठीक हो चुके हैं और 19 हजार 427 लोगों की मौत हो चुकी है।
मुंबई के धारावी में कोविड-19 के नौ नए मामले
मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार को नौ और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद इलाके में पुष्ट मामलों की संख्या 2,658 हो गई है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 2312 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। घनी आबादी वाले क्षेत्र में फिलहाल 87 मरीज उपचाराधीन हैं।
बीएमसी ने इलाके में होने वाली मौतों का आंकड़ा साझा करना बंद कर दिया है। बीएमसी के जी-नॉर्थ वार्ड में धारावी, दादर और माहिम आते हैं। अधिकारी के मुताबिक, जी-नॉर्थ वार्ड में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 6,777 मामले सामने आए हैं। धारावी के अलावा, जी-नॉर्थ में दादर और माहिम इलाके हैं जहां क्रमशः 2152 और 1967 मामले आए हैं।
12,608 new #COVID19 cases, 10,484 recoveries & 364 deaths reported in Maharashtra today, taking the total number of cases in the state to 5,72,734, including 1,51,555 active cases, 4,01,442 cured cases and 19,427 deaths till date: Public Health Department, Maharashtra pic.twitter.com/6fQ8N7EBey
— ANI (@ANI) August 14, 2020