Corona: दिल्ली में मिले 1276 नए मरीज, एक्टिव केस- 11 हजार 489


Image Source : PTI (FILE)
नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली में 15 अगस्त के दिन कोरोना संक्रमण के 1276 नए मरीज सामने आए, 1143 कोरोना मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल रहे जबकि 10 लोगों की मौत हो गई। नए मरीज सामने आने के बाद दिल्ली शहर में अबतक सामने आए कुल केस बढ़कर 1 लाख 51 हजार 928 हो गए हैं।
कुल मामलों में से 1 लाख 36 हजार 251 ठीक हो चुके हैं, जबकि 4188 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। इस वक्त दिल्ली में 11,489 एक्टिव केस हैं। बात अगर कोविड-19 अस्पतालों की करें तो यहां 10,630 बेड खाली हैं। कोविड केयर सेंटर में 5518 और कोविड हेल्थ सेंटर्स में 409 बेड खाली हैं। इस वक्त दिल्ली शहर में 5809 लोग home isolation में हैं।
दिल्ली सरकार द्वारा शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, गत 24 घंटे में 5,667 नमूनों की जांच आरटी-पीसीआर/ सीबीनैट/ट्रूनैट विधि से की गई जबकि 12,604 नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन किट से की गई।
Delhi reports 1276 new #COVID19 positive cases, 1143 discharges/recoveries and 10 deaths today. Total number of cases rise to 151928 including 136251 recovered/discharged/migrated cases, 11489 active cases and 4188 deaths. pic.twitter.com/Nlw2t2PBOH
— ANI (@ANI) August 15, 2020