भीषण गर्मी में कवर्धा वनमंडल अंतर्गत के क्षेत्रों में कर रहे आग पर नियंत्रण

NewsDesk
क्रमांक 16 दिनांक 05.05.2024


भीषण गर्मी में कवर्धा वनमंडल अंतर्गत के क्षेत्रों में कर रहे आग पर नियंत्रण

कबीरधाम: वर्तमान में कबीरधाम जिले में तापमान 40 डिग्री से ऊपर चल रहा है। इस तपती भीषण गर्मी में कवर्धा वनमंडल अंतर्गत क्षेत्रों में क्षेत्रीय अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा निरंतर अग्नि प्रकरणों पर कार्यवाही की जा रही है तथा समय पर आग पर नियंत्रण किया जा रहा है।


वनमंडलाधिकारी शशि कुमार ने बताया कि विगत 01 मई 2024 से लगातार कवर्धा वनमंडल के वन परिक्षेत्र कवर्धा, स.लोहारा, खारा, पंडरिया पूर्व, पंडरिया पश्चिम, भोरमदेव अभ्यारण्य कवर्धा एवं चिल्फी में लगभग 20 अग्नि प्रकरण प्रकाश मेें आये है जिस पर क्षेत्रीय अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा तत्परतापूर्वक नियंत्रण किया गया एवं पूर्णतः आग बुझाने की कार्यवाही की गयी है। भारतीय वन सर्वेक्षण (Forest Survey of India) FSI के माध्यम से प्राप्त अग्नि दुर्घटनाओं का त्वरित निराकरण कर ऑनलाईन रिपोर्ट प्रेेषित करने के साथ फीड बैक दिया जा रहा है।
अवगत हो कि पूर्व में 01 मई से 08 मई 2024 तक विशेष अग्नि सुरक्षा अभियान के तहत् क्षेत्रीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को आग पर नियंत्रण करने के निर्देश दिये गये तथा वनमंडलाधिकारी के द्वारा आमजन से अग्नि सुरक्षा को लेकर अपील भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

“भगवान परशुराम का प्रगट उत्सव तीन दिवसीय भव्य आयोजन के साथ मनाया जावेगा”

“भगवान परशुराम का प्रगट उत्सव तीन दिवसीय भव्य आयोजन के साथ मनाया जावेगा” 11 मई को भगवान जी की भव्य शोभायात्रा,आरती,सम्मान,धर्मसभा,सहभोज का आयोजन बिलासपुर ।विकास नगर 27 खोली स्थित पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी परिषद में भगवान परशुराम प्रकतोत्सव शोभायात्रा मनाने समग्र ब्राह्मण समाज संग परशुसेना सनातन धर्म के अनुयायियों […]

You May Like

You cannot copy content of this page