अपराधिक गतिविधियों पर गंडई पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही

अपराधिक गतिविधियों पर गंडई पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही
तीन सटोरिये रंगे हाथ गिरफ्तार
सट्टा पट्टी एवम नगदी 3100 रुपये जप्त
AP न्यूज खैरागढ़
पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई अनिल शर्मा के नेतृत्व में थाना गंडई पुलिस लगातार अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे अंको पर हार जीत का दांव लगाकर सट्टा लिखने वाले तीन लोगों को घेरा बंदी कर
(1) पुराना बस स्टैण्ड गंडई के पास सट्टा पट्टी लिखते राम गुलाल पिता स्व. अग्रहिज निषाद उम्र 47 साल साकिन वार्ड नं. 07 कोपेभाठा गण्डई के पास से एक नग सट्टा पट्टी एक डाट पेन एवं नगदी रकम 960 रू (2) टिकरीपारा चौक के पास पान ठेला में सट्टा लिख रहे सुखदेव कुम्भकार पिता स्व. अंकालू राम उम्र 55 साल सा0 वार्ड नं. 13 टिकरीपारा गण्डई के पास से एक नग सट्टा पट्टी एक नग डाट पेन एवं नगदी 1200 रू.
(3) बाजार चौक गण्डई के पास सट्टा पट्टी लिख रहे अख्तर हुसैन पिता गुलाम हुसैन उम्र 45 साल सा0 वार्ड नं. 09 गण्डई पास से एक नग सट्टा पट्टी एक नग डाट पेन एवं नगदी 940 रू. जुमला रकम कुल 3100 रू. को जप्त कर तीनों सटोरियों के विरूद्ध अलग-अलग अपराध क्र. 64/23, 65/23, 66/23 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही एवम पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।