कुण्डा पुलिस की लगातार कार्यवाही अवैध शराब,जुआ,सट्टा

कुण्डा पुलिस की लगातार कार्यवाही अवैध शराब,जुआ,सट्टा पर

सटृटा पट्टी लिखते 01 सटोरिया को धरदबोचा ।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले धरे गये
AP न्यूज़: थाना पंडरिया पुलिस को थाना क्षेत्राअंतर्गत अपराध पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डाँ. लाल उमेंद सिंह के द्वारा अवैध जुआ, सट्टा शराब के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु कडे निर्देश दिये गये थे जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पंडरिया एन. के. वेंताल के मार्गदर्शन पर निरीक्षक मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु स्टाप को निर्देश दिया गया था कि दिनांक 02.06.2022 को मुखबीर से सूचना मिला की मैनपुरा,पुराना बस स्टैण्ड पंडरिया में अंको के सामने रकम लेख कर अधिक रकम मिलने का लालच देकर सट्टा जुआ का खेल चल है काफी अधिक भीड लगी है कि सूचना पर कुण्डा पुलिस द्वारा गवाहों को साथ लेकर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी, रेड कार्यवाही कर अलग-अलग स्थान पर आरोपी 1. भरत चन्द्राकर पिता भोगू चन्द्राकर उम्र 36 साल साकिन ग्राम नवागांव मुसउ थाना कुण्डा जिला कबीरधाम को पकडे जिसके कब्जे से नगदी रकम 810 /- एवं अंको का सट्टा पट्टी लिखा जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 4 क जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से थाना कुण्डा में पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । तथा एक अन्य प्रकरण में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले आरोपी अनिल पिता शिवकुमार ओगरे उम्र 26 साल साकिन कंचनपुर थाना फास्टरपुर जिला मुंगेली छ0ग0 जिला कबीरधाम को पकडा गया आरोपी के विरूद्ध धारा 36(च)1 के तहत कार्यवाही किया गया है ।