पंडरिया : बसनी-प्राणखैरा सड़क का निर्माण कार्य महीनों से ठप,ग्रामीणों में नाराजगी

पंडरिया : बसनी-प्राणखैरा सड़क का निर्माण कार्य महीनों से ठप,ग्रामीणों में नाराजगी

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : ग्राम बसनी से प्राणखैरा तक प्रस्तावित 13 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य महीनों से ठप पड़ा हुआ है। ठेकेदार और विभाग की लापरवाही से लोग परेशान हैं। करीब 6 महीने पहले सड़क पर केवल गिट्टी बिछाकर काम अधूरा छोड़ दिया गया, जिसके बाद से स्थिति निरंतर बिगड़ती जा रही है।
उखड़ी गिट्टी और उड़ती धूल के बीच वाहन चालकों को रोजाना जोखिम उठाते हुए सफर करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि धूल और बिखरी गिट्टियों के कारण दोपहिया व चौपहिया वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया है। वहीं दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। स्थानीय ग्रामीण किशन साहू, विकास धुर्वे, धनराज साहू, विक्की साहू, परमेश्वर साहू, रोशनी सिंगरौल व अजीत धुर्वे ने बताया कि सड़क किनारे और मार्ग पर डाली गई मिट्टी व गिट्टी लगातार परेशानी का कारण बन रही है। पैदल चलने वाले और बाइक सवारों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से निर्माण कार्य को तत्काल पुनः शुरू कर गुणवत्तापूर्ण सड़क जल्द उपलब्ध कराने की मांग की है।


