जन सहयोग से कामठी विद्यालय मे गेट निर्माण व प्रवेश द्वारा जिससे विद्यालय क़ो मिली नई पहचान

जन सहयोग से कामठी विद्यालय मे गेट निर्माण व प्रवेश द्वारा जिससे विद्यालय क़ो मिली नई पहचान

वनांचल पर स्थित शासकीय उच्चतर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय कामठी मे वर्षों से विभिन्न प्रयास के बाद भी यहा बाउंड्री बाल व गेट नहीं बन पाया जिसे यहा के शिक्षकों व जनसमुदाय नें मिलकर स्वयं सहयोग कर यह कार्य पूर्ण कर विद्यालय का तस्वीर बदल दी ।हायर सेकंडरी व माध्यमिक शाला कामठी के शिक्षक रामनाथ राजपूत , हीरालाल छापरीया , मनोज आदित्य , राजेश शर्मा , तुलस चंद्राकार, कोमल धृत लहरें , भगवान सिह राज , यशवंत कूम्ह्कार , सुमित पाण्डे , रघुनंदन गुप्ता , हरीश यादव , रमेश मराबी , शैलेंद्र परस्ते , श्रीमती सीता के सहयोग से विद्यालय के चारों तरफ स्वयं के खर्च व श्रमदान कर 424फिट जाली तार से घेरा किया तथा जिससे विद्यालय सुरक्षित हैं

श्रवण , लकेश , पांचराम व संतराम द्वारा गेट निर्माण बीसौहा मराबी द्वारा प्रवेश द्वार

लाकेश यादव , पंचराम पटेल , संतराम मसराम तीनों नें मिलकर विद्यालय मे बड़ा गेट निर्मण कराया व विद्यालय के अध्यक्ष श्रवण पटेल द्वारा छोटा गेट का निर्माण कराया हैं तथा बीसौह मराबी द्वारा 1000 नग ईट जिससे प्रवेश द्वारा निर्माण ,शुशील यादव ,लव पटेल , द्वारिका विश्वकर्मा,अदालत पटेल ,मोहित, यादव , सुरेश पटेल ,रोहित पटेल, दुर्गेश , नागेश ,रवि श्रीवास समिति प्रबंधक रवि श्रीवास कामठी , बलदेव पटेल , बिहारी साहू इन सबके सहयोग से प्रवेश द्वार व पौधारोपण का कार्य किया गया इन सभी के सहयोग से आज कामठी स्कूल सुरक्षित हुआ साथ ही साथ एक नई उड़ान की ओर बढ़ रहा हैं यहा के शिक्षकों के मेहनत रंग ला रहा जो एक स्वच्छ सुंदर बनाने का सपना आज जन समुदाय के सहयोग से पूरा होते दिखाई दे रहा हैं। जिससे विद्यालय एक नई पहचान बन गई हैं
लाकेश यादव , अध्यक्ष श्रवण पटेल, पन्चराम पटेल,बीसौहा मराबी व संतराम मसराम नें बताया यहा शिक्षकों का प्रयास से विद्यालय सुंदर व आकर्षक लग रहा हैं जिसकी सराहना परे क्षेत्रवासी कर रहे हैं । जनसमुदाय भी विद्यालय क़ो अब हमारा विद्यालय हमारा गौरव के भाव से तन , मन धन से सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सभी सहयोग करने वाले क़ो विद्यालय परिवार की ओर से आभार व धन्यवाद प्रेषित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कवर्धा:- महात्मा गांधी विचार मंच का जिला संयोजक बने भुनेश्वर हिरेन्द्रवार

महात्मा गांधी विचार मंच का जिला संयोजक बने भुनेश्वर हिरेन्द्रवार। कवर्धा:- महात्मा गांधी के विचार, दर्शन व कार्यों के प्रचार-प्रसार के लिए महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच ने कवर्धा निवासी भुनेश्वर हिरेन्द्रवार को जिला संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी है। राष्ट्रीय संयोजक प्रकाश आर अर्जुनवार की अनुशंसा से भुनेश्वर को वर्ष […]

You May Like

You cannot copy content of this page