शासकीय हाई स्कूल खड़ौदा कला में संविधान दिवस मनाया गया


बोड़ला। शासकीय हाई स्कूल खड़ौदा कला में संविधान दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम स्टाफ के द्वारा संविधान निर्माण में प्रमुख योगदान देने वाले नायकों जिनमें गांधी जी, डॉ॰ राजेंद्र प्रसाद , डॉ॰ अंबेडकर, पंडित नेहरु जी, के तैलचित्र का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत कीं गई, इस् अवसर पर रंगोली, चित्राकला ,भाषण आदि विविध प्रतियोगिता क़ा आयोजन किया गया तथा साल भर में आयोजित विविध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को तथा परीक्षा में मेरिट के विद्यार्थियों को इनाम प्रदान किया गया।

इस अवसर पर शाला के प्राचार्य विद्यासागर यदु ने संविधान निर्माण की प्रक्रिया व संविधान क़ा महत्व बतलाया , व्याख्याता शीला मशिया ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर वर्णन किया , व्याख्याता मेघनाथ चंद्रवंशी ने संविधान के जरूरी विभिन्न अनुच्छेद को बताये।

व्याख्याता सी आर कुर्रे के द्वारा संविधान सभा के प्रारूप व विभिन्न समितियों क़ा वर्णन किया, व्याख्याता मोनिका वर्मा ने बालिका सुरक्षा संबंधित धाराओं के विषय में चर्चा की, शिक्षक मुकेश लान्झी ने आजादी के लिये किये गये संघर्षो का वर्णन किया। स्टाफ के द्वारा सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।