
अतरिया खुर्द मे कांग्रेस की मनरेगा बचावो संग्राम जन चौपाल
पंडरिया : पुरे देश मे मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत दिनाँक 26/01/2026 दिन सोमवार को ग्राम अतरिया खुर्द मे जन चौपाल व जन संपर्क किया गया.कार्यक्रम मे विशेष रूप से ग्रामवासी, मजदूर, किसान एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ताओ ने एक स्वर मे केंद्र सरकार का विरोध करते हुवे मनरेगा बचाने का संकल्प लिया.

जन चौपाल कार्यक्रम मे ब्लॉक अध्यक्ष उतरा दिवाकर एवं दामापुर मनरेगा बचाओ संग्राम के सेक्टर प्रभारी प्रशांत परिहार व मण्डल अध्यक्ष दामापुर प्रमोद पात्रे के नेतृत्व मे सम्पन हुई. जन चौपाल को सम्बोधित करते हुए सेक्टर प्रभारी प्रशांत परिहार ने कहा की मनरेगा कांग्रेस पार्टी द्वारा 2005 मे बनाई गयी सिर्फ एक योजना बस नहीं थी यह गांव मे गरीब, मजदूर किसानो के आत्मसम्मान एवं उनके रोजगार का अधिकार था.
किन्तु केंद्र सरकार मे बैठे भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा का काम और पूरी योजना मे बदलाव करना इस ऐतिहासिक योजना को बंद और कमजोर करने जैसा है l इस बात को पुरे देश मे कांग्रेस पार्टी गांव -गांव और सडक से लेकर सांसद तक पंहुचा रही है l प्रशांत परिहार ने कहा की यह योजना गरीबो के लिए जीवन रेखा थी l जो लोगों को सम्मान के साथ रोजगार मुहैया कराने का संवेधानिक गारेंटी देती थी.
किन्तु अब बदलाव करने से यह योजना पूरी तरह से ठप पड़ जाएगी
कार्यक्रम मे ब्लॉक अध्यक्ष श्री उतरा दिवाकर ने भी सम्बोधित करते हुवे कहा की भाजपा सरकार को गांव गरीब, मजदूर किसानो से कोई मतलब नहीं है सरकार केवल उद्योगपतियों के लिए कार्य कर रही है मनरेगा बदलना इसका ताज़ा उदाहरण है मनरेगा मे महात्मा गाँधी का नाम बदलकर ‘जी राम जी ‘ रखना समझ से परे है.
जन चौपाल को मण्डल अध्यक्ष प्रमोद पात्रे ने सम्बोधित करते हुवे कहा की अब गांव वाले गरीब, मजदूर, किसानो को रोजगार के लिए फिर से दूसरे शहरो पर पलायन करना होगा l अपने घर से दूर रहकर जीवन यापन करना होगा यह योजना एक ऐतिहासिक योजना थी जिसे भाजपा सरकार का बदलना गांव, गरीब, मजदूरों के साथ अन्याय करना जैसा है.
उक्त जन चौपाल मे भारी संख्या मे गांव के किसान, मजदूर एवं कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे
जिसमे प्रमुख रूप से…..
उतरा दिवाकर (ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कुंडा )
प्रशांत परिहार (मनरेगा प्रभारी संग्राम सेक्टर दामापुर )
प्रमोद पात्रे (मण्डल अध्यक्ष दामापुर )
बद्री खांडे (अध्यक्ष अनु. जाति प्राधिकरण कुंडा )
रामावतार सिंगरौल (उपाध्यक्ष ब्लॉक कुंडा ) श्री भरत साहू (महामंत्री कुंडा ) शिव कुमार चौहान (सेक्टर प्रभारी दामापुर ) अंशु साहू (सेक्टर प्रभारी सैहा मालगी )
सेलेश दिवाकर(सेक्टर प्रभारी देवगढ़िया ), साधे लाल अनंत,दिनेश पांडे,हरिकपूर राजपूत,रोशन यादव, कौशल मानिकपुरी, राजेंद्र चंद्रवंशी, लखन सिंगरौल,कलम सिंह, संजय चंद्रवंशी, राधे घृत लहरे, शिव कुमार यादव, हेमू साहू, मनीष डाहिरे, मनीष साहू, जोहन, गोविन्द यादव कृपाल साहू, धनेश कुमार,

