युवा नेता कांग्रेस इंज़ी. योगेश्वर चन्द्राकर ने बीपतरा में जन्मोत्सव कार्यक्रम मे पहुँचकर नवजात शिशु को शुभाशीश दिए

युवा नेता कांग्रेस इंज़ी. योगेश्वर चन्द्राकर ने बीपतरा में जन्मोत्सव कार्यक्रम मे पहुँचकर नवजात शिशु को शुभाशीश दिए 




स्थानीय युवा नेता कांग्रेस इंज़ीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने पंडरिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम बिपतरा मे  9 मई 2024 को जन्मोत्सव ( छठी ) कार्यक्रम में पहुँचकर व्यास चन्द्राकर को उनके द्वितीय संतान  और प्रथम पुत्र प्राप्ति पर बधाई दिए । युवा नेता कांग्रेस इंज़ीनियर योगेश्वर चन्द्राकर के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार दौरा कर शादी , छटी एवं मृत्यु भोज कार्यक्रम में भाग लेकर सघन दौरा जारी और लोगों के बीच जाकर जनता से सीधे संवाद भी कर रहे है । और माननीय राजनाँदगाँव लोकसभा संसद प्रत्याशी रहे भूपेश बघेल जी  के बारे में लगातार लोगों से उनके पक्ष मे जनता के मन में क्या है को जानने का प्रयास पंडरिया विधानसभा में किया जा रहा है.

इस अवसर पर लोगों का मानना है कि किसानो के मसीहा के रूप स्थापित हो चुके । माननीय भूपेश बघेल जी ने किसानो , मज़दूरों , महिलाओं , युवाओं के लिए अपने कार्यकाल में बहुत कुछ किए थे जो की आज भी लोगों की पहली पसंद के रूप में उभर कर सामने आ रही है । युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने आगे कहा की जब से छत्तीसगढ़ में भाजपा आयी है तब से कांग्रेस के द्वारा संचालित योजनाओं को चुन चुन के भाजपा बंद कर रही है ये भाजपा की घटिया मानसिकता दर्शाता है कि उनके मन में ग़रीबों के लिए कोई सम्मान नही है । स्वामी आत्मानंद जैसे अंग्रेज़ी उत्कृष्ट माध्यम स्कूल का नाम बदल कर पीएमश्री करने से क्या हो जाएगा — भाजपा कांग्रेस के पहचान को चोरी कर अपना बताने की कोशिस कर रहे है पर साहब पब्लिक है सब जानती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्य वन संरक्षक, दुर्ग वृत्त ने किया कवर्धा वनमंडल के क्षेत्रों का निरीक्षण मुख्य वन संरक्षक, दुर्ग वृत्त दुर्ग डॉ. के.मैचियो (भा.व.से.) कवर्धा वनमंडल अंतर्गत दो दिवसीय प्रवास

मुख्य वन संरक्षक, दुर्ग वृत्त ने किया कवर्धा वनमंडल के क्षेत्रों का निरीक्षण मुख्य वन संरक्षक, दुर्ग वृत्त दुर्ग डॉ. के.मैचियो (भा.व.से.) कवर्धा वनमंडल अंतर्गत दो दिवसीय प्रवास रहे। उनके द्वारा वन क्षेत्रों का दौरा कर विभाग में चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों को आवश्यक […]

You May Like

You cannot copy content of this page