महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने ताली व थाली बजाकर जताया विरोध

देश में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस, खाद्य पदार्थ तेल के दामों में लगातार वृद्धि को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि और केंद्रीय उत्पाद शुल्क को कम करने की मांग करते पेट्रोल पंप में कांग्रेसियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

बोड़ला : केन्द्र सरकार के खिलाफ बढ़ती महँगाई को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा ताली थाली बजा कर विरोध प्रदर्शन एव हस्ताक्षर अभियान चलाया गया..
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश एवम जिला कांग्रेस कमेटी आवाहन पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में देश मे बढती महँगाई को लेकर केन्द्र में बैठी सरकार के खिलाफ ताली थाली बजाकर कांग्रेस कार्यालय से पैदल चलते हुवे कवर्धा-बोड़ला पेट्रोल पंप के पास विरोध प्रदर्शन किया गया ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पीताम्बर वर्मा ने केंद्र सरकार के खिलाफ निशाना साधते हुए बताया कि देश मे महँगाई दिन पर दिन इस कदर बढ़ती जा रही कि जनता का जीना बुरा हाल हो गया है लगातार तेल के बढ़ते दामों से जनता को कही राहत नही मिल रही है मोदी सरकार के गलत नीति के कारण जहा कोरोना से आम लोगों परेशानी का सामना करना पड़ा आज महँगाई के दोहरी मार ने लोगो के कमर तोड़ दिया कोरोना से जहा लोगो की नौकरी, व्यवसाय छूट गया लाखों युवा बेरोजगार हो गई एक तरफ पेट्रोल डीजल के आसमान छूती कीमतों से लोगों की जेब ढीली होने लग गयी है अभी किसानों के खेती किसानी का समय है ऐसे समय मे किसानों को जोताई बुआई में लागत बढ़ गया रासानिक खादों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो गई है खानों -पीने के समान के दाम बढ़ गये रसोई गैस के दाम बढ़ने से आम महिलाओं एवं गृहणी को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जब मोदी जी विपक्ष में थे तो खूब हंगामा करते थे और आज साँप सूंघ गया है।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित पीताम्बर वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बोड़ला, सावित्री रामचरण साहू अध्यक्ष नगर पंचायत बोड़ला, अमर सिंह वर्मा जिलाध्यक्ष सरपंच संघ कबीरधाम, अजमत खान जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कवर्धा,सनत जयसवाल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बोड़ला, डाकोरसिंह चंद्रवंशी ,छबि लाल वर्मा सचिव जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा,मुखिराम मरकाम जिला पंचायत सदस्य कवर्धा, उमेश चंद्रवंशी,अमित अवस्थी जिला महामंत्री कवर्धा,शमशाद बेगम उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बोड़ला, कृतिका कश्यप महिला अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बोड़ला, तुलसी पटेल उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस,राजकुमार मेरावी जनपद बोड़ला, नरेंद्र चंद्रवंशी महामंत्री बोड़ला, धनराज वर्मा महामंत्री बोड़ला परमेश्वर मानिकपुरी सचिव ब्लाक कांग्रेस कमेटी बोड़ला,रामचरण साहू जिला विशेस सदस्य,दीपक मागरे एल्डरमैन बोड़ला, विसर्जन धुर्वे , राजेंद्र चंद्रवंशी, अमित वर्मा युवा कांग्रेस, जलील खान, नारद चंद्रवंशी सचिव ब्लाक कांग्रेस कमेटी बोड़ला, सरपंच बुधवारा मानिकपुरी,राजेंद्र साहू सचिव ब्लाक कांग्रेस कमेटी बोड़ला,अश्वनी वर्मा उपसरपंच कुसुमघटा, तीलोकी उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस, भोला धुर्वे, गोरेलाल चंद्रवंशी मिडिया प्रभारी ब्लाक कांग्रेस कमेटी बोड़ला, श्याम मेश्राम सचिव ब्लाक कांग्रेस कमेटी, नरेश निर्मलकर, राजेश मेरवी जनपद सदस्य बोड़ला, एवम सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।