कांग्रेस नेताओं ने टॉपर नितेश कुमार यादव किया सम्मान

कांग्रेस नेताओं ने टॉपर नितेश कुमार यादव किया सम्मान

गंडई-पंडरिया । नगर के प्रतिभावान छात्र नितेश कुमार यादव ने पीएटी की प्रवेश परीक्षा में जिले में प्रथम व पूरे छत्तीसगढ़ में 54 वाँ स्थान प्राप्त किया है । नितेश की उम्र 18 वर्ष व वार्ड 9, गंडई के निवासी है।कांग्रेस के नेताओं ने साल,श्रीफल एवं गुलाल लगाकर समान्नित किया नितेश ने परीक्षा में अच्छा स्थान प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की । नितेश दो भाई एक बहन व सबसे छोटे है। उसकी बहन बीएससी नर्सिंग में तीसरे वर्ष की पढ़ाई कर रही है। माता का नाम रूखमणी यादव जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वार्ड 9 में कार्यकर्ता है ।पिता वीरेंद्र कुमार यादव, मूर्तिकार है। नानी सहोदरा यादव ने बड़े संघर्ष से नितेश को पढ़ाया है । जिले में प्रथम आने पर
वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद एवं विधायक प्रतिनिधि दिलीप ओगरे,एस सी सेल गंडई के ब्लाक अध्यक्ष ताराचंद बंजारे, सोशल मीडिया प्रभारी सुखनंदन चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष विक्की टंडन, युवा नेता नीलकमल रोडगे, युवा नेता हरि सेन ने उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं