कांग्रेस नेता इंज़ीनियर योगेश्वर चंद्रकर ने किसानो के फसल नुक़सान मुद्दा उठाया
स्थानीय युवा नेता कांग्रेस इंज़ीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने किसानो के फसल मुवावजा का मुद्दा उठाया विगत दिनो पिछले 3-4 दिनो से तमिलनाडु से उठी मीचोंग तूफ़ान की वजह से छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हुआ जिससे छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों का अत्यधिक फसल का नुक़सान हुआ है, ये बताना लाज़मी है कि पिछले दिनो किसानो के ऊपर दोहरी मार पड़ी है इस बार किसानो को उम्मीद थी विधानसभा चुनाव में अगर कांग्रेस पुनः सरकार बनाती है तो किसानो का क़र्ज़ माफ़ी करेंगे कर के अपने घोषणा पत्र में शामिल किए थे।
युवा नेता कांग्रेस इँज़ीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने कुंडा क्षेत्र में किसानो के बीच बैठकर उनकी समस्या को सुनी और किसानो के हर के मुद्दे को सरकार के बीच में रखने का वादा किया और विश्वास दिलाया कि किसानो का फसल मुवावजा दिलाया जाएगा ।इस दिसंबर के महीने में बारिश का होना किसानो के लिए अच्छी खबर नही है युवा नेता कांग्रेस इँज़ीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने भाजपा सरकार से ये माँग की किसानो भाइयों का फसल क्षति का जो नुक़सान हुआ है उसका मुआवज़ा के माध्यम से किसानो का सहायता करे।
अगर भाजपा ऐसा नही करती है तो कांग्रेस पार्टी किसानो के हक़ के लिए अपने आवाज़ विधानसभा में उठाएगी युवा नेता कांग्रेस इँजीनियर ने आगे बताया की भाजपा ये ना भूले की किसानो ने बड़ चढ़कर सरकार के समर्थन में वोट दिए है ये किसान भाइयों का हक़ है और उनकी हक़ का उनको अधिकार ज़रूर मिलना चाहिए।