आगामी संगठन चुनाव को लेकर कांग्रेस का कबीरधाम जिले के ब्लॉकों में बैठक आयोजित हुआ


आगामी संगठन चुनाव को लेकर कांग्रेस का कबीरधाम जिले के ब्लॉकों में बैठक आयोजित हुआ

कवर्धा- प्रदेश में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के आगामी महीनों में संगठनात्मक चुनाव होना है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष से लेकर जिलाध्यक्ष सहित ब्लॉक अध्यक्षों का नए सिरे से गठन किया जाना है। जिसके तारतम्य में रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के संगठन चुनाव के लिए कबीरधाम जिला डिस्ट्रिक्ट रिटर्निंग ऑफिसर हेमंत गवंड्रे, कबीरधाम प्रभारी थानेश्वर पाटीला एवं जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी के साथ जिले के बोड़ला, पंडरिया, कुंडा एवं कवर्धा ब्लॉक में अध्यक्ष पद पर चुनाव की चर्चा एवं सुझाव हेतु ब्लॉक रिटर्निंग ऑफिसर के साथ सभी ब्लॉक के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित किया गया। जिसमें सभी पदाधिकारी एवं दावेदारों को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया। जिसमें उपस्थित डीआरो एवं बीआरओ ने सभी कार्यकर्ताओं दावेदारों की बात सुनी उनका सुझाव लिया, जिसे हाईकमान को सौंप दिया जाएगा।

ब्लॉक रिटर्निंग आफिसर क्रमश: बोड़ला – अजीत वाजपेयी, पंडरिया – नंदकुमार साहू, कुण्डा – झम्मन, कवर्धा शहर – सुधीर दुबे, कवर्धा ग्रामीण- बबलू गुप्ता जी रहे।
इसके साथ ही जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने वहाँ के उपस्थित कार्यकर्ताओं को 22 जुलाई को ईडी के खिलाफ धरना प्रदर्शन के संबंध में बताते हुए कहा कि (एआईसीसी)
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जबरदस्ती परेशान करने के लिए ईडी का सहारा लेकर दबाव बनाया जा रहा है, जबकि वे जानते हैं कि श्रीमती सोनिया गांधी जी कैंसर जैसे गंभीर समस्या से जूझ रही है। पूर्व में भी कांग्रेस पार्टी के अनेक नेताओं पर केंद्र सरकार ईडी के द्वारा परेशान किया एवं उस पर दबाव बनाया और जब उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा में जोइनिंग लिया तो उस पर से सभी केस वापस ले लिया गया यह कहीं ना कहीं सरकार की दुरंगी नीति एवं षड्यंत्र के कारण ऐसा हो रहा है, इसीलिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बृहद रूप में 22 जुलाई कवर्धा में ईडी का पुतला दहन एवं धरना प्रदर्शन आयोजन किया जाना है, जिसमें भारी संख्या बल के साथ केंद्र सरकार को घेरने का कार्य किया जाना है।
इसके साथ ही आगामी महीनों में महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के विरुद्ध में जिले के सभी ब्लॉक में ग्राम पंचायतों में जाकर के 75-75 किलोमीटर का पदयात्रा सभी विधानसभा/ब्लॉकों में किया जाना है। जिसके संबंध में ही पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से यात्रा एवं रूपरेखा हेतु सभी का सुझाव लिया गया एवं सभी के साथ विचार विमर्श किया गया।