छत्तीसगढ़ में बनेगी पुनः कांग्रेस की सरकार, बीजेपी 2018 में हारी थी इस चुनाव में भी हारेगी:-अवनीश कश्यप

छत्तीसगढ़ में बनेगी पुनः कांग्रेस की सरकार, बीजेपी 2018 में हारी थी इस चुनाव में भी हारेगी:-अवनीश कश्यप
पंडरिया/कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान एवं ईमानदार सिपाही अधिवक्ता अवनीश कश्यप ने अपने जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पिछले साढ़े चार वर्षों में सरकार ने जो काम किए है जिन योजनाओं को धरातल पर उतारा है राज्य सरकार द्वारा यहाँ के लोगों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की सराहना की और कहा कि छत्तीसगढ़ में हर वर्ग खुशहाल हैं औऱ आगे बढ़ रहा है हमारी सरकार ने हर हाथ को मजबूत बनाने का कार्य किया है यहाँ बेरोजगारी की दर देश में सबसे कम है औऱ सबसे ज्यादा वनोपज के लिए एमएसपी यहाँ का स्वास्थ्य मॉडल देश के लिए एक उदाहरण हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री बघेल देश के अग्रणी मुख्यमंत्री हैं यहाँ पर आदिवासियों की जमीनें छीन ली गई थी देश मे पहला उदाहरण था जब हमने लोहंडीगुड़ा में आदिवासियों की जमीनें वापस करने का काम किया हमारी सरकार ने लाखों परिवारों को वनाधिकार पट्टा देने का काम किया भूपेश बघेल की सरकार ने लोकपर्वों पर अवकाश की घोषणा की है ।
हम जूते चप्पल और मोबाईल नही दे रहे हैं बल्कि सरकार आपकी जेब में सीधे पैसे डाल रही है हमारी सरकार सबको साथ लेकर चलने वाली सरकार हैं।हमने किसानों का कर्ज़ा माफ किया, इनपुट सब्सिडी औऱ समर्थन मूल्य के साथ धान का 2500 रुपये दिलाने का वादा पूरा किया है, राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को 9000 रुपये प्रति एकड़ देने का कार्य किया है यही कारण है कि आज प्रदेश के लाखों परिवार उन्नति के रास्ते पर चल पड़े हैं छत्तीसगढ़ के गौपालक और गौठानों में काम करने वाले महिला समूहों की कमाई लगातार जारी है सरकार की रोजगार से जुड़ी योजनाओं के असर से प्रदेश की आर्थिक स्थिति हुई बेहतर।
युवा अधिवक्ता श्री कश्यप ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत ग़रीब परिवारों को कन्या विवाह में दी जाने वाली आर्थिक सहायता के तौर पर 25 हजार रुपये की राशि को बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया गया है जो कहा सो किया वादे पूरे करने वाली भूपेश बघेल की सरकार ने प्रदेश की जनता से जो महत्वपूर्ण वायदे जो पूरे किए हैं जिससे प्रदेश की जनता ख़ुश एवं सन्तुष्ट व आश्वस्त है।
प्रदेश सरकार ने अनेकों कार्यों को पूर्ण किया है नरवा-गरूआ-घुरवा-बाड़ी योजना,2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी,35 kg चावल, अल्पकालिन कृषि ऋण माफ़, सिंचाई कर माफ़ी पांच हार्स पावर पंपों को मुफ़्त बिजली,बिजली बिल हाफ, बेरोजगारी भत्ता, गौमूत्र खरीदी, बस्तर के किसानों की जमीन वापसी, छोटे भूखंडों की ख़रीदी बिक्री पर प्रतिबंध को निरस्त किया, चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्यवाही, पत्रकार सुरक्षा कानून, तेंदूपत्ता दर में 60 प्रतिशत बढ़ोतरी, स्कूल औऱ कालेजों में शिक्षको की भर्ती, स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश एवं हिंदी मीडियम स्कूल खोलने का कार्य, दिव्यांगों को सम्मान, गोधन न्याय योजना, मिलेट्स व दलहन की समर्थन मूल्य पर ख़रीदी, राज्य में हर वर्ग को सशक्त एवं मजबूत बनाने का प्रयास किया गया ऐसे अनेक जनकल्याणकारी फैसले भूपेश बघेल की सरकार ने लेकर छत्तीसगढ़ राज्य को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य किया है।
छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के 15 वर्षों का कुशासन।
आंखफोड़वा कांड:-सरकारी नेत्र शिविरों में नकली दवाओं के उपयोग और सरकार के भ्रष्टाचार तथा लापरवाही के कारण बालोद, कवर्धा, राजनांदगांव, धमतरी, जांजगीर, चांपा, बागबाहरा में 100 से अधिक लोगों की आंखों की रोशनी चली गई,15 लोगों की मौते भी हुई।
पैसों के लिए महिलाओं के गर्भाशय निकाल लिए, महिलाएं असुरक्षित थी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजातियों पर अत्याचार, किसानों की आत्महत्या, नान घोटाला, पनामा पेपर्स, कुनकुनी जमीन घोटाले, भरौदा जमीन घोटाले, इंदिरा प्रियदर्शिनी घोटाला, कमीशनखोरी, नकली दवा घोटाला, रतनजोत के नाम पर अरबों का घोटाला, बिजली ख़रीदी के अरबो घोटाला, सड़क पुल एनीकट में अरबों घोटाला, फ़र्जी राशनकार्ड, शौचालय निर्माण में घोटाला, चिटफंड घोटाला, नक्सली अभियान के नाम पर केंद्र से प्राप्त करोड़ो रूपये का राशि घोटाला, सरस्वती सायकल वितरण घोटाला ऐसे अनेकों भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, एवं घोटाले पूर्ववर्ती रमन सरकार के कार्यकाल में हुए हैं जिस कारण से बीजेपी 15 सीटों पर सीमट कर रह गई है प्रदेश की जनता समझदार हो चुकी है बीजेपी के झांसे में अब नही आने वाली है इसलिए अब छत्तीसगढ़ में बनेगी पुनः कांग्रेस की सरकार,बीजेपी 2018 में हारी थी इस चुनाव में भी हारेगी। इस बार भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी 75 सीटों की आंकड़ा पार कर पुनः प्रदेश में सरकार बनाएगी।