खैरागढ़ का महासमर में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा निलांबर वर्मा की जीत सुनिश्चित महिला मतदाताओं में रहा जश्न का माहौल


AP न्यूज से गंगाराम पटेल की रिपोर्ट
साल्हेवारा – खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र का उपचूनाव शांती पुर्ण मतदान हुआ है शासन प्रशासन ने राहत की सांस ली है ।वनांचल साल्हेवारा क्षेत्र बकरकटटा भावें संवेदनशील नक्शल गतिविधियों के लिये जाना जाता है ।
लेकिन प्रशासन की तगड़ी सूरक्षा ब्यवस्था से कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना नही घटी 40 डिग्री तापमान के चलते 74 प्रतिशत मतदान होना महिलाए बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना कांग्रेस की प्रत्याशी यशोदा निलांबर वर्मा के पक्ष में दिखाई दिया ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल घोषणा पत्र को आम जनता ने शिरोधार्य करते मतदान किया है यह चूनाव 75 साल आजादी की बाद का ऐतिहासिक उपचूनाव है जो खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के खैरागढ़ छुईखदान गंडई साल्हेवारा के लिये अमर वरदान बनकर आया है जिसे एक कहावत चरितार्थ होती है बिन मांगे मोती मिले खोजे ना मिले उधार ,जो मांगे वो मांगते रह गये सभी वादे पूरा कर दिये सरकार जिससे खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता 16 तारीख को महाउत्सव के रुप में मनाना चाह रही है ।और हो भी ना क्यों जो इतनी बड़ी सौगात एक साथ जो मिला है जो भाग्य उदय हुआ है ।इसी के चलते खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की महिला मतदाताओं में उत्साह का माहौल बना रहा तेज धूप में भी कतार नहीं छोड़े और रिकार्ड तोड़ मतदान 74 प्रतिशत कर डाले जो सत्ता पक्ष की ओर इशारा करते हुये जीत का अंतर 25 से 30 हजार की होगी जो ऐतिहासिक उपचूनाव में यशोदा निलांबर वर्मा की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है सभी क्षेत्रों के कार्यकर्ता नेता आश्वास्त है बस निर्वाचन की औपचारिकतायें 16 तारीख को बच गई है 17 को खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला बन जायेगा साल्हेवारा पुर्ण तहसील इसका सीधा असर दिखा है महिला युवा सभी ने विकास के नाम पर वोट दिया है दलगत राजनिति से ऊपर उठकर जोश के साथ मतदान हुआ है । बीजेपी का वोट अंतर घात हुआ है जनता कांग्रेस जोगी का पूरा सफाया हो गया है कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा निलांबर वर्मा सभी पर भारी पडेंगी जो डेढ़ साल में खैरागढ़ की इतिहास की गाथा गढ़ेगी ।



