ChhattisgarhKabirdham

राजनाँदगाँव लोकसभा के  कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल  ( पूर्व मुख्यमंत्री ) के द्वारा 11 अप्रेल 2024 को कबीरधाम ज़िले के ग्राम पेंड्रीकला सहित 24 गाँवो का धुआँधार कार्यक्रम रहेगा ।

राजनाँदगाँव लोकसभा के  कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ( पूर्व मुख्यमंत्री ) के द्वारा 11 अप्रेल 2024 को कबीरधाम ज़िले के ग्राम पेंड्रीकला सहित 24 गाँवो का धुआँधार कार्यक्रम रहेगा ।


सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा राजनाँदगाँव लोकसभा के पंडरिया विधानसभा में 11 अप्रेल 2024 को पेंड्रीकला सहित 24 गाँवो में जनसम्पर्क रहेगा । कांग्रेस प्रत्याशी  भूपेश बघेल के द्वारा जनता के बीच जाकर लगातार संवाद कर रहे है और राजनाँदगाँव लोकसभा के लोगों की बीच पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के द्वारा किए गए अपने वायदे को पूरा कर कांग्रेस ने बताया कि कांग्रेस पार्टी जो बोलती है वो करती है भाजपा के जुमले वादे से आज लोग परेशान है आज देश में महंगाई अपनी अधिकतम पायदान पर पहुँच चुकी है बेरोज़गारी आज देश में 45 वर्षों के सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए है युवा   अपनी योग्यता अनुसार नौकरी के लिए दर दर भटक रहे है देश की स्थिति ऐसी हो गयी है की स्नातक / स्नातकोत्तर करने के बाद भी लोग आज बेरोज़गार बैठे है ये हालत पिछले 10 वर्षों से बनी हुई है और लगातार दिन ब दिन बत्तर होती जा रही है क्या 2014 में जनता ने इसलिए भाजपा को लायी थी । सवाल करने पर लोगों के ऊपर लाठी , डंडा और आंशु गैस के गोले फेंके जा रहे है पेपर लीक हो रहे है । आज किसान परेशान हैं भाजपा किसानो से झूट बोल की सत्ता में आयी है बोलते थे की भाइयों और बहनो मेरी सरकार बनी तो मै किसानो की आय दोगनी करूँगा ,

दोगनी तो छोड़ो किसानो को उनके समर्थन मूल्य में ख़रीदी नही किया जा रहा है ऊपर से किसानो को रौंदा जा रहा है आज भी दिल्ली के बाहर किसान अपना प्रदर्शन कर रहे है क्या किसानो ने ये सोच के भाजपा को वोट दिए थे कि भाजपा किसानो को  आतंकवादी , खलिस्तानी , पाकिस्तानी , बंगलदेशी या चीनी एजेंट कहे जिस देश को किसानो का देश कहा जाता है वहाँ किसान अपनी माँग के लिए आज लाठी खा रहे हैं अपनी आत्मसम्मान बचाने के लिए संघर्ष कर रहे है । भाजपा ने विदेशों से कालाधन वापस लाऊँगा बोलकर लोगों से झूठे वादे कर उनके विश्वास को तोड़ने का काम किए 10 वर्ष गुजर गए  है ये कालाधन कब आएँगे भाजपा के अच्छे दिन ऐसे ग़ायब हो गया है जैसे कोई इस दुनिया से सर्वदा के लिए ग़ायब हो गया हों । भाजपा 10 वर्षों से लगातार झूठ बोलने का काम रही है ।

भाजपा का एक एक ही काम है झूठ बोलना , लोगों को जाति हिंसा के नाम से लड़वाना । आज भी मणिपुर की हालत बद से बत्तर है इसके लिए कोन जिम्मेदार है मणिपुर में आज गृहयुद्ध जैसी हालत बनी हुई है इसके ऊपर भाजपा अपने मुँह से एक शब्द नही निकाल रही है महिलाओं को वहाँ निर्ववस्त्र कर भरी राह घुमाया गया भाजपा वाले को रति भर शर्म नही आ रही है । बहुत हुआ महंगाई की मार अबकी बार फ़लाँ की सरकार – भाजपा ये जुमला अब नही बोलती है । अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे जी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र – न्याय पत्र का अनावरण कर ये बताया की अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो देश के प्रत्येक महिला को  1 लाख रुपए प्रति वर्ष दिए जाएँगे 5 वर्षों में 5 लाख दिए जाएँगे । मज़दूरी दर 400 प्रति दिवस किया जाएगा और किसानो के किए स्वामीनाथन कमेटी का गठन कर msp में फ़सलो को ख़रीदा जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page