ChhattisgarhKabirdham

भूपेश बघेल को राजनाँदगाँव लोकसभा से प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई – युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर

किसान नेता माटी पुत्र , पिछड़ा वर्ग से चेहरा और  छत्तीसगढ़िया संस्कृति के अलख जगाने वाले भूपेश बघेल को राजनाँदगाँव लोकसभा से प्रत्याशी बनाए जाने पर हर्ष :~ युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर

कवर्धा:  कुंडा,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने  आम चुनाव के लिए 39 प्रत्याशियों की सूची जारी किए जिसमें राहुल गांधी जी समेत कांग्रेस के  बड़े क़द्दावर नेताओ को इस बार लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशी बनाया गया है । इसी  तारतम्य में छत्तीसगढ़ के 11  लोकसभा में से 6 कांग्रेस प्रत्याशियों का चुनावी शंखनाद किया गया है जिसमें राज्य के सबसे बड़े चेहरा और पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल जी को राजनाँदगाँव लोकसभा से कांग्रेस की तरफ़ से प्रत्याशी घोषित किया गया है । युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर का कहना है कि भूपेश बघेल जी एक किसान नेता के साथ साथ , पिछड़ा वर्ग के बहुत बड़े नेता और छत्तीसगढ़ में छत्तीसगरिया संस्कृति को संरक्षित रखने के लिए भूपेश बघेल  का अकल्पनीय प्रयासों को भुलाया नही जा सकता है ।ये बताना लाज़मी होगा कि राहुल गांधी जी ने अपने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान लगातार कहते आ रहे है की अगर केंद्र में कांग्रेस बनती है तो भारतीय नागरिकों को उनके अधिकार वापस दिए जाएँगे राहुल गांधी  हमेशा कहते ही आज इस देश के एक एक नागरिकों को उनके राजनीतिक , सामाजिक और आर्थिक अधिकार मिलना चाहिए ।

केंद्र मे कांग्रेस सरकार बनती है तों जातिगत जानगणना कराएँगे , आर्थिक मैपिंग कराएँगे , जिसके आधार पर 50% की आरक्षण की बेड़ियों को तोड़ा जा सके , किसानो के आय के लिए  उनके फसल के उचित दाम के लिए स्वामीनाथन आयोग को लागू कर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फ़सलो की ख़रीदी किया जाएगा और किसान न्याय करेगी ।युवाओं के लिए 30 लाख रिक्त पद को भर कर उनके साथ कांग्रेस  पार्टी युवा न्याय करेगी , और साथ साथ युवाओं की नौकरी पक्की की जाएगी प्रति वर्ष स्नातक / डिप्लोमा धारी युवाओं को स्टाइपंड के रूप में 1 लाख देगी । आगे युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने कहा की ये कोई ‘ भाजपा की जुमला यानी गारंटी नही है ‘ कांग्रेस जो कहा सो किया छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने ही किसानो को उनके हक़ का अधिकार दिया था 2500 से अधिक मूल्य में धान की ख़रीदी आज सिर्फ़ और सिर्फ़ कांग्रेस की बदौलत हो रही है ।

भाजपा के द्वारा किए वायदे आज  तक पूरा नही हुआ है महिलाओं के 1000 प्रति महीने देने का वायदा , वायदा हि रह गया क्या आज विष्णुदेव साय की पत्नी को  प्रति माह 1000 मिल रहा है ये खुद ही बताए । भाजपा का एक ही काम है सुबह से शाम तक झूठ बोलना इस बार छत्तीसगढ़ की जनता समझ चुकी है भाजपा के बहकावे में नही आएगी , भाजपा से युवा परेशान है ,किसान परेशान है , श्रमिक परेशान है , नारी परेशान है , दलित परेशान है , आदिवासी परेशान है , पिछड़ा वर्ग परेशान है , भाजपा मतलब पछतावा इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव में भाजपा को ये बता देगी की जनता अब त्रस्त हो चुकी है भाजपा की तानाशाही से अड़ानी और अम्बानी के दोस्तों से । राजनाँदगाँव लोकसभा में हम सबके के  बीच में बहुत ही शानदार प्रत्याशी किसान चेहरा माटी पुत्र भूपेश बघेल जी है हम सब मिल के कांग्रेस को विजयी बनाएँगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page