ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

कवर्धा:- पुलिस कार्यवाही पर एकजुट हुए पत्रकार, बैठक में किया गया निंदा प्रस्ताव पास ।

कवर्धा:- पुलिस कार्यवाही पर एकजुट हुए पत्रकार, बैठक में किया गया निंदा प्रस्ताव पास ।

कवर्धा -: आज जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश वर्मा के आहवान पर आवश्यक बैठक 2 बजे सभा हाल में आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित पत्रकारों ने चिंता जताई लगातार कबीरधाम जिला में पत्रकारों के साथ पुलिस दुर्भावना से ग्रस्त होकर कार्यवाही करते हुए झुठे मामला में फंसाने का अभियान चलाया है! चुकी पुलिस के रहते जिला के अनेक स्थानों पर जुआ,अवैध शराब चोरी डकैती के अलावा नशीलें वस्तु की भारी तस्करी की खबर पत्रकार अपने समाचार में प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर रहे हैं इसलिए पुलिस पुर्वाग्रह से ग्रसित होकर पत्रकारों को गंभीर मामलों में फंसाने का कार्य लगातार जिला के विभिन्न थानों में मामला दर्ज किया जा रहा है ! इस संबंध में आज के बैठक में कबीरधाम जिला के पत्रकारों ने जिला अध्यक्ष प्रकाश वर्मा के अध्यक्षता में निर्णय लेते हुए जिला कप्तान से मिल कर शीघ्र विरोध दर्ज कराया जायेगा ! आवश्यक होने पर पुलिस मुख्यालय रायपुर जाकर डीजी से मिल कर कबीरधाम पुलिस के गतिविधि पर भी शिकायत दर्ज कराई जायेगी !जिला अध्यक्ष प्रकाश वर्मा ने पत्रकारों से मिल कर जाना कि,हाल ही में पत्रकार एवं पत्रकार के परिवार के पूर्व की शिकायत पर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं की है परंतु पत्रकार के खिलाफ हुई प्रायोजित शिकायत पर त्वरित कार्यवाही कर पत्रकार को जेल भेज दिया गया है जो की एकतरफा कार्यवाही हुई जबकि घटना के संबंध में जारी आडियो और विडियो एवं पिडित पत्रकार से जेल में मिलकर बात करने से पता चलता है । पत्रकार के खिलाफ झुठी व प्रायोजित मामला दर्ज किया गया है इसकी घोर निंदा किया गया है! साथ ही जिला के पत्रकारों को भी अपील किया है । पत्रकारों के संबंध में खबर प्रकाशन करने से पहले समाचार की सत्यता एवं पत्रकार हितों पर ख्याल रख कर समाचार प्रकाशित अपने खबरों में स्थान दें पत्रकार क्योंकि एक दूसरे के खिलाफ पत्रकार आपस में उलझे रहेंगे उसका लाभ भी पत्रकारों के खिलाफ प्रायोजित मामला को बल मिलता है और पत्रकार ये ना भुले मामला किसी भी पत्रकार के खिलाफ ये अवसरवादी बना सकते हैं! इस पर जिला प्रेस क्लब कवर्धा के सभी पत्रकारों को फटकारते हुए जिला अध्यक्ष एवं सचिव ने कहा है कलम हमारे हाथ में है इन जैसे भृष्ट्र अफसरसाही पर अभियान जिला प्रेस अब चला कर कारनामा उजागर किया जायेगा जिला प्रेस क्लब के सभी सदस्य अपने समाचार प्रकाशन में जिला प्रेस का खबर भी विशेष महत्व दें कर खबर प्रकाशित करायें! पत्रकारों के तरफ से श्रमजीवी संघ के विधिक सलाहकार और जाने माने अधिवक्ता सत्यम शिवम सुंदरम ने पत्रकारों को कानूनी जानकारी से भी अवगत करवाया गया आज के बैठक में बड़ी संख्या में जिले भर के पत्रकार साथी शामिल हुए जिसमें श्रमजीवी पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव निर्मल सलूजा जिला अध्यक्ष श्रमजीवी संघ के अभिताब नामदेव जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश वर्मा जिला महासचिव डी एन योगी यशवंत सिंह ठाकुर सचिव विजय धृतलहरे कवर्धा शहर अध्यक्ष डॉ मिर्जा कोषाध्यक्ष सुरेश गुप्ता बृजेश गुप्ता आदिल खान श्रमजीवी उपाध्यक्ष पप्पू ठाकुर श्रमजीवी सचिव श्याम टंडन रसिद खांन जल्लूसाहू जीवन साहू बोडला श्रमजीवी अध्यक्ष सुर्या गुप्ता श्रमजीवी शहर अध्यक्ष रियाज अतारी श्रमजीवी मीडिया प्रभारी मुकेश माहिले अजय जांगड़े अंकिता शर्मा संध्या मेघा यादव सुनिल आनंद श्रमजीवी अध्यक्ष पिपरिया मो जावेद खान शेख समीमुतदीन अमरजीत सिंह राजेश कुमार सुनील बोडला चंद्र कुमार बोडला गजेन्द्र कश्यप बोडला सौरभ कवर्धा के अलावा बडी संख्या में पत्रकार शामिल हुए !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page