मछुआरों की आय वृद्धि एवं सशक्तिकरण की दिशा में ठोस पहल


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
सहकारी समितियों को योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने भरत मटियारा का आव्हान

खैरागढ़, 12 जुलाई 2025//
छत्तीसगढ़ शासन के मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के प्रवास के दौरान मछुआ सहकारी समितियों के साथ बैठक कर मछुआरों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने एवं शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने समितियों से कहा कि वे सहकारिता के माध्यम से आय में वृद्धि करते हुए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) का लाभ लें और बचत को सशक्त बनाएं।

श्री मटियारा ने वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जलाशयों के पट्टे में मत्स्य पालन को विस्तार देने तथा समिति की आमदनी में इज़ाफा कर बैंकिंग सुविधा के माध्यम से केसीसी का अधिकतम लाभ उठाने की सलाह दी। इससे मछुआरों का आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण सुनिश्चित किया जा सकेगा।
उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना सहित राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं—जैसे मत्स्य बीज उत्पादन, मत्स्य विपणन संसाधन विकास, मौसमी पोखरों में स्पॉन संवर्धन, जाल एवं फुटकर विक्रय संसाधनों—में भागीदारी को बढ़ावा देने का आह्वान किया। साथ ही मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, श्रमिक कार्ड, सामाजिक सुरक्षा बीमा जैसी योजनाओं से भी जुड़कर लाभ प्राप्त करने की अपील की।
श्री मटियारा ने उपस्थित मछुआ किसानों को मत्स्याखेट उपकरण जैसे आईस बॉक्स एवं जाल का वितरण भी किया और बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों से प्राप्त सुझावों एवं अधिकारियों से विचार-विमर्श के आधार पर आगामी माह में एक समग्र रणनीति तैयार कर मछुआ समुदाय के कल्याण हेतु ठोस निर्णय लिए जाएंगे।
इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष कांकेर रामचरण कोर्राम, जिले की मछुआ सहकारी समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्य, मछुआ प्रतिनिधि, मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।