संकुल प्राचार्य ने ली समीक्षा बैठक

संकुल प्राचार्य ने ली समीक्षा बैठक
पंडरिया – 26 जून से नए शिक्षा सत्र आरंभ हो रहा है। उसी के परिप्रेक्ष्य में संकुल प्राचार्य संतोष कुमार साहू मार्गदर्शन मे संकुल केंद्र सोमनापुर नया के समस्त प्रधानपाठक एवम मध्यान्ह भोजन संचालनकर्ता का बैठक रखा गया।सर्वप्रथम शैक्षिक समन्वयक एस पी डडसेना ने स्कूल भवन की मरम्मत, निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति,बालवाड़ी, शाला प्रवेश उत्सव पर चर्चा, पाठयपुस्तक एवम यूनिफॉर्म वितरण, मध्यान्ह भोजन, एकल शिक्षकीय शाला में शिक्षक व्यवस्था के लिए प्रस्ताव, शाला समय सारिणी पर विस्तार से चर्चा किया गया। संकुल प्राचार्य संतोष कुमार साहू ने बताया कि शाला प्रवेश उत्सव को जन जन का अभियान बनाने हेतु व्यक्तिगत रुचि लेते हुए इसे सभी स्तर पर सफल बनाए ताकि शत प्रतिशत बच्चो का शाला में प्रवेश एवम् ठहराव सुनिश्चित करते हुए उन्हें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देकर समग्र शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इस बैठक में संकुल प्राचार्य संतोष कुमार साहू,सीएसी एस पी डडसेना,,प्रधानपाठक पवन कुमार चांदसे , बी आर बांधकर, रामायण मरावी,उमाशंकर राज, पलटन राम पटेल, कमल कुमार पटेल, रमेश बंजारा, संतोषी ध्रुव, स्व सहायता समूह के अध्यक्ष चैती बाई, सहोदरा, रामचंद्र पटेल एवम समस्त रसोइया उपस्थित थे।