दीपिका ठाकुर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत मड़मड़ा में विकास और स्वच्छता का संपूर्ण बदलाव

दीपिका ठाकुर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत मड़मड़ा में विकास और स्वच्छता का संपूर्ण बदलाव

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : ग्राम पंचायत मड़मड़ा में दीपिका ठाकुर के नेतृत्व में विकास और स्वच्छता के काम तेजी से जारी हैं। पंचायत भवन के साइड में प्राइमरी स्कूल के सामने अटल डिजिटल सेवा केंद्र का निर्माण जोरों पर है। निर्माण कार्य में सबसे पहले रिंग का काम पूरा हुआ, और उसी दिन छत का निर्माण भी सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया गया। यह कार्य अन्य गांवों की तुलना में तेज़, व्यवस्थित और अनुशासित तरीके से किया जा रहा है।
साफ-सफाई और पुताई के कार्य विशेष रूप से गांव का मुक्तिधाम और रानी दुर्गावती मैदान में किए जा रहे हैं। यह सुनिश्चित किया गया है कि इन प्रमुख स्थलों पर साफ-सफाई और रंग-रोगन का कार्य पूरी तरह व्यवस्थित रूप से हो, ताकि आने वाले लोग सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि दे सकें और सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम बड़ी आसानी से आयोजित हो सकें। इसके अलावा, दीपिका ठाकुर समय-समय पर अन्य सार्वजनिक स्थानों की स्थिति का भी अवलोकन करती रहती हैं, ताकि गांव का वातावरण हमेशा स्वच्छ और सुरक्षित बना रहे।
उपसरपंच नारायण जायसवाल ने बताया
उपसरपंच नारायण जायसवाल ने बताया कि मुक्तिधाम और रानी दुर्गावती मैदान में साफ-सफाई और पुताई का कार्य बहुत अच्छे तरीके से चल रहा है। यह पहल गांव के सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजन को सुव्यवस्थित बनाने में मदद कर रही है।
पंच केशव सिंह ठाकुर ने बताया
पंच केशव सिंह ठाकुर ने कहा कि यह काम देखकर बहुत खुशी हुई।
दीपिका ठाकुर हमेशा गांव के विकास और जनता की सुविधा को ध्यान में रखती हैं। उनकी तेज़ और सतत निगरानी से कार्य समय पर और सही तरीके से पूरा हो रहा है। गांव के लोग उनकी इस पहल की बहुत सराहना कर रहे हैं। उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता सभी के लिए प्रेरक है।


