राजनादगांव गंडई:-मोहगांव पुलिस के द्वारा शिविर लगाकर कम्यूनिटि पुलिसिंग खेलकुद का सामान वितरण तथा अभियान “निजात” का प्रचार प्रसार ग्राम पैलीमेटा में किया ।

दिनांक 19/05/2022 रिपोर्टर – गंगाराम पटेल
स्थान – थाना मोहगांव

राजनादगांव :-थाना मोहगांव पुलिस के द्वारा शिविर लगाकर कम्यूनिटि पुलिसिंग खेलकुद का सामान वितरण तथा अभियान “निजात” का प्रचार प्रसार ग्राम पैलीमेटा में किया ।
विवरण- जिला राजनांदगांव के पुलिस अधिक्षक श्री संतोष सिंह के द्वारा नारकोटिक्स ड᳙ग्स, कोरेक्स, गांजा, भांग, चरस, अफीम, हेरोईन, कोकिन, सुलेशन एवं अन्य नशीले पदार्थ का सेवन के लत में फसे व्यक्तियो को बाहर निकालने एवं नशे से दुर रहने हेतु 26 जनवरी 2022 को “निजात” अभियान की शुरूवात किये है जिसे आगे बढ़ाते हुए जिला राजनांदगांव के सभी थाना क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है, इसी क्रम में श्रीमान पुलिस अनविभागीय अधिकारी के निर्देशन में आज दिनांक 19/05/2022 को थाना मोहगांव क्षेत्र के ग्राम पैलीमेटा बाजार में शिविर लगाकर थाना प्रभारी सी0आर0चन्द्रा, के द्वारा लोगों को नशा से दूर रहने समझाया गया तथा कम्यूनिटि पुलिसिंग के तहत खेलकुद सामाग्री युवाओं एवं बच्चों को वितरण किया गया जिससे युवाओं व बच्चों में हर्षउल्लास रहा कार्यक्रम में जनपद सदस्य मोती मरकाम पैलीमेटा के सरपंच श्रीमती रेखा दुर्गेश पाल ने भी कार्यक्रम में युवाओ को नशे से दूर रहकर खेल कुद में ध्यान देने बताये, कार्यक्रम को सफल बनाने थाना मोहगांव के थाना प्रभारी सी0आर0चन्द्रा, प्र0आर0 दीपक भोई, आरक्षक अर्जुन ठाकुर, टुम्मन देशमुख, उपस्थित थे।