डीएमएफ पर कलेक्टरों के अध्यक्ष बनने से बंद होगी कमीशन खोरी : ठाकुर पीयूष सिंह

डीएमएफ पर कलेक्टरों के अध्यक्ष बनने से बंद होगी कमीशन खोरी : ठाकुर पीयूष सिंह

कवर्धा : भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ठाकुर पीयूष सिंह जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के डीएमएफ पर कलेक्टर को अध्यक्ष और सांसद को सदस्य रखने का इस निर्णय से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगने वाला निर्णय है
उन्होंने कहा कि भूपेश राज में कांग्रेसी डीएमएफ राशि पर कुंडली मारकर बैठे हैं जिससे कलेक्टर के साथ-साथ जिलों के ग्राम के सरपंच अपने आप को असहाय महसूस कर रहे थे जिला खनिज न्यास निधि के कांग्रेसी करण के चलते हजारों विकास कार्य थम से गए थे मोदी जी के इस निर्णय के बाद पुनः क्षेत्र में विकास की किरण नजर आने लगी है।
जिससे छत्तीसगढ़ के मंत्री अभी डरे हुए हैं की हमारा भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी बंद हो जाएगा और बार-बार केंद्र सरकार को गुहार लगा रहे हैं की प्रभारी मंत्री ही डीएमएफ का अध्यक्ष रहे।