आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी ह पंडरिया विधानसभा अंतर्गत विभिन्न पंचायतों म छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक के करिच उतघाटन

आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी ह पंडरिया विधानसभा अंतर्गत विभिन्न पंचायतों म छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक के करिच उतघाटन

AP न्यूज पंडरिया

पंडरिया(बहरमुडा/बंधी):- भूपेश बघेल हा जबले मुख्यमंत्री बने हे तबले छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति हमर पुराना चिन्हारी है तेमा मुख्यमंत्री के अबबढ़ मया देखेला मिलत हवय । चाहे वह हरेली तिहार मगेली चढ़ा थे गोधन नया योजना के तहत गोबर गोमूत्र गौ माता के पूजा करत हे पहटिया मन बर रोजगार के एक साधन बन गए । नाचा गम्मत सुआ नित्य करमा ददरिया ये सब पहचान नंदा गे रहिस हे लेकिन जब ले छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री कार्यभार संभाले हे तबले छत्तीसगढ़िया मन के विश्वास हा बाढ़हे हे। माननीय मुख्यमंत्री के सकारात्मक सोच है कि हमारे छत्तीसगढ़ के युवा मनला कैसे आगे ले जाइए धन मेंबर कैसे हम योजना लाई के इमला गांव शहर राज्य और देश स्तर में एक नया पहचान मिल सके । यही सोच लेके आज राजीव युवा मितान मन के गांव स्तर में चयन करके युवा मन के सपना बर एक नवा बिहान के शुरुआत करके छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन राज्य स्तर में करे जाथ हे । छत्तीसगढ़िया पारंपरिक खेल मा 14 विधा शामिल करे हे । जेनमा दलीय एवं एकल खेल दोनों हवाएं दलीय खेल हा गिल्ली -डंडा, पिटोल, संखली, लंगडी दौड़ , कबड्डी ,खो-खो ,रस्साकशी , बाटी कंचा शामिल है वहीं एकल खेल मा बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़ ,भंवरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद शामिल करे गेहे। इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत बहरमुडा व बंधी में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य माननीय महेश चन्द्रवँशी जी मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे जहाँ ग्रामीणों तथा युवा मितान के सदस्यों द्वारा महोदय जी का भव्य स्वागत किया गया ततपश्चात पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया । महोदय जी ने अपना संबोधन में मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल की महंती योजना पर प्रकाश डालते हुये आमंत्रण हेतु सभो ग्रामीणों का धन्यवाद दिया । कार्यक्रम में महोदय के साथ कुलेश्वर निर्मलकर बहरमुडा सरपँच, रोहित चन्द्रवँशी जी इंदौरी, शिव गुप्ता जी (पूर्व विधायक प्रतिनिधि),राजू चन्द्रवँशी जनपद सदस्य, बाला राम साहू जी वरिष्ट कांग्रेसी,जोगी राम साहू उपसरपंच बंधी,नरोत्तम साहू युवा मितान अध्यक्ष,प्रमोद पांडेय जी , भारत चंद्राकर जी, बड़ी संख्या में महिला पुरूष एवं युवा प्रतिभागी ,युवा मितान क्लब के सदस्य ग्राम पंचायत प्रतिनिधि ,कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

North Korea: एक के बाद एक मिसाइल लॉन्च कर रहा उत्तर कोरिया, दूर से ही भीषण धमाकों को देख खुश हुए किम जोंग उन, जानिए 5 बड़ी बातें

North Korea Missiles: उत्तर कोरिया अपने परमाणु कार्यक्रम पर तेजी से काम कर रहा है। इसके लिए वो मिसाइलें दाग रहा है। जिससे उसके पड़ोसी देश अपनी सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं।

You May Like

You cannot copy content of this page